Sarfaraz Khan: अगरकर-गंभीर को सरफराज खान से दिक्कत है? फिर रखा गया टीम से बाहर

India A and South Africa A: 65 से ज्यादा की औसत, लगभग 5 हजार रन, 16 शतक और 15 अर्धशतक लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया की ए टीम में भी जगह नहीं. ये आंकड़े सरफराज खान के हैं जिन्हें साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ होने वाली 2 मैचों की सीरीज के लिए नहीं चुना गया है. सरफराज खान को एक बार फिर अनदेखा कर दिया गया है. इस खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ हुई सीरीज में भी मौका नहीं मिला था. वजह बताई गई थी कि वो फिट नहीं हैं लेकिन इस बार वो फिट भी हैं और बल्ले से हिट भी लेकिन फिर भी उन्हें अजित अगरकर एंड कंपनी ने इंडिया ए में मौका नहीं दिया. सवाल ये है कि आखिर क्यों सरफराज खान को टीम से बाहर रखा जा रहा है? आखिर उनकी गलती क्या है?

सरफराज के लिए खड़े हुए फैंस

सरफराज खान को इंडिया ए टीम में जगह नहीं मिलने से फैंस काफी निराश और नाराज हैं. कई फैंस ने आरोप लगाया है कि चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर इस खिलाड़ी का करियर खराब कर रहे हैं. बता दें इस खिलाड़ी ने हाल के दिनों में अपना वजन भी कम किया और रन भी बनाए लेकिन इसके बावजूद उन्हें मौका नहीं मिल रहा है. सरफराज खान को अबतक 6 टेस्ट मैचों में मौका मिला है और उन्होंने 37.10 की औसत से 371 रन बनाए हैं. लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की हार के बाद से उन्हें टीम में ही नहीं चुना गया है.

इंडिया ए टीम में कौन कौन चुना गया?

पहले चार दिवसीय मैच के लिए भारतीय टीम: ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), आयुष म्हात्रे, एन जगदीसन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन (उप-कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, हर्ष दुबे, तनुष कोटियान, मानव सुथार, अंशुल कंबोज, यश ठाकुर, आयुष बडोनी, सारांश जैन, गुरनूर बराड़, खलील अहमद.

दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए भारतीय टीम

ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), केएल राहुल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), साई सुदर्शन (उप-कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रुतुराज गायकवाड़, हर्ष दुबे, तनुष कोटियन, मानव सुथार, खलील अहमद, गुरनूर बराड़, अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.