Sarfaraz Ahmed: सरफराज अहमद ने भारतीय खिलाड़ियों के लिए किया इस गंदे शब्द का इस्तेमाल, लीक हुआ ऑडियो

Sarfaraz Ahmed Controversy: अंडर 19 एशिया कप के फाइनल में भारत को पाकिस्तान से करारी हार मिली. पाकिस्तान ने एकतरफा अंदाज में खिताबी मुकाबला 191 रनों से जीता. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 347 रन बनाए, जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 156 रनों पर ढेर हो गई. इस मैच में टीम इंडिया ने बेहद खराब खेल दिखाया लेकिन इस बीच उसके खिलाफ पाकिस्तान के मेंटॉर सरफराज अहमद ने कुछ ऐसा कर दिया जिसके बाद से सोशल मीडिया पर मानो हंगामा मचा हुआ है. सरफराज अहमद ने भारतीय खिलाड़ियों के लिए बेहद गंदे शब्द का इस्तेमाल किया.

सरफराज अहमद ने क्या कहा?

सरफराज अहमद का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो जाहिल शब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं. सरफराज अहमद अपनी टीम के खिलाड़ियों को निर्देश देते हुए कह रहे थे कि जाहिलों की तरह जाहिर नहीं होना, तमीज के दायरे में खेलो. यहां सरफराज अहमद टीम इंडिया के खिलाड़ियों को जाहिल कहते दिख रहे थे.

पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने की बदतमीजी

इस मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने भारतीय खिलाड़ियों से बदतमीजी भी की. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज अली राजा ने भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी को अपशब्द कहे, जिसके बाद ये दोनों खिलाड़ी उनके साथ भिड़ते नजर आए. मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच तल्खी देखी गई. ये पाकिस्तानी खिलाड़ियों की रणनीति ही थी जिसने भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया, अंत में टीम इंडिया को हार मिली.

फाइनल में फेल टीम इंडिया

टीम इंडिया ने फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया और ये फैसला उसके लिए काफी गलत साबित हुए. पाकिस्तान की टीम की ओर से ओपनर समीर मिन्हास ने तूफानी बैटिंग करते हुए 113 गेंदों में 172 रन ठोके. इस खिलाड़ी ने 9 छक्के और 17 चौके मारे. अहमद हुसैन ने 56 रनों की पारी खेली. उस्मान खान ने 35 रन बनाए. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 347 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. भारतीय अंडर 19 टीम इतने बड़े लक्ष्य के जवाब में बिखर गई. वैभव सूर्यवंशी 10 गेंद में 26 रन बनाकर आउट हो गए. आयुष म्हात्रे 2 ही रन बना सके. एरॉन जॉर्ज ने 16 रन बनाए. विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी भी फेल रहे.