महिला वनडे वर्ल्ड कप का खिताब का भारतीय महिला क्रिकेट टीम के नाम रहा. भारत ने साउथ अफ्रीका को फाइनल में 52 रनों से हराकर सालों से चले आ रहे इंतजार को खत्म किया. इस ऐतिहासिक जीत पर हर कोई भारतीय महिला टीम की जमकर तारीफ कर रहा है और उन्हें बधाई दे रहा है. इसमें दिग्गज सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर भी शामिल हैं. सारा तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए टीम इंडिया को बधाई दी.
भारत की जीत पर इमोशनल हुईं सारा तेंदुलकर
क्रिकेट की दुनिया में एक नया अध्याय लिखा गया है. यह जीत न केवल टीम के लिए बल्कि पूरे देश के लिए गौरवपूर्ण पल पल है. मैच का रोमांच चरम पर था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मजबूत स्कोर खड़ा किया, जिसके बाद गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर साउथ अफ्रीकी टीम को लक्ष्य तक पहुंचने नहीं दिया. इस जीत से देशभर में उत्साह की लहर दौड़ गई है. सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक, हर तरफ भारतीय महिला टीम की वाहवाही हो रही है. लोग उन्हें दिल खोलकर बधाई दे रहे हैं. इसमें मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर भी शामिल हैं. सारा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने टीम इंडिया को जीत शुभकामनाएं दीं.
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टारी शेयर की, जिसमें भारतीय वर्ल्ड कप चैंपियन टीम का स्क्वॉड नजर आ रहा है. इसके साथ उन्होंने एक ब्लू हार्ट और ट्रॉफी इमोजी शेयर किया. हालांकि, सारा तेंदुलकर इस खास पल का गवाह नहीं बन सकीं. मुकाबले के दौरान सचिन तेंदुलकर तो मैदान में ही मौजूद थे, उन्होंने इस खास पल को अपनी आंखों से देखा. लेकिन सारा भारत में ना होने के चलते इस मुकाबले को लाइव नहीं देख सकीं.
सारा तेंदुलकर की इंस्टाग्राम स्टोरी. (फोटो- INSTAGRAM)
कहां हैं सारा तेंदुलकर?
सारा तेंदुलकर इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में हैं. हाल ही में वह भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे टी20 मैच के दौरान स्टेडियम में नजर आईं थीं. इतना ही नहीं, दिलजीत दोसांझ के मेलबर्न कॉन्सर्ट में भी सारा तेंदुलकर ने शिरकत की. वह इस कॉन्सर्ट में एक्ट्रेस मिथिला पालकर के साथ दिखाई दीं. बता दें, अकसर ऑस्ट्रेलिया जाती रहती हैं, क्योंकि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के टूरिज्म को बढ़ावा देने का काम मिल रखा है. दरअसल, वह ऑस्ट्रेलियाई सरकार के एक टूरिज्म कैंपेन की ब्रांड एंबेसडर हैं.
सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया पर अपनी स्टाइलिश फोटोज और रील्स के लिए जानी जाती हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहती हैं और उनकी पोस्ट्स अक्सर चर्चा का विषय बनते हैं. हालांकि, सारा कई बड़ी जिम्मेदारियां संभाल रही हैं. उन्होंने लंदन से क्लीनिकल और पब्लिक हेल्थ न्यूट्रिशन में मास्टर्स किया है, और मुंबई में अपना खुद का पिलेट्स स्टूडियो भी खोला है. इसके अलावा वह ‘सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन’ में डायरेक्टर भी हैं. दूसरी ओर, उन्होंने 2021 में मॉडलिंग करियर की शुरुआत की थी और कई ब्रांड्स के लिए काम कर चुकी हैं.