साप्ताहिक राशिफल 2025
22 to 28 September 2025 Weekly Horoscope: कुंभ राशि वाले नीतिगत रूप से कार्य करें. अपनी कमजोरी को दूसरों के समक्ष प्रकट न करें. कोई भी महत्वपूर्ण कार्य उतावलेपन में न करें. अन्यथा बना हुआ कार्य बिगड़ सकता है. तुला राशि वाले निर्माण संबंधी कार्य में लगे लोगों को कोई महत्वपूर्ण अनुबंध प्राप्त होगा. व्यापारिक योजना को गुप्त रूप से आगे बढ़ाएं. व्यापार में विरोधी बाधा डाल सकते हैं. कोर्ट कचहरी के मामले में कोई परिजन विशेष सहयोगी सिद्ध होगा. धनु राशि वालों का पारिवारिक दायित्व बढ़ सकते हैं. मेहनत अधिक करनी पड़ेगी. छोटी-छोटी यात्राओं के योग बनेंगे. किसी को अपने महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी सौंपने से पहले खूब सोच विचार करें
मेष (Aries)
इस सप्ताह समय मिश्रित फ़लयुक्त रहेगा. कार्यक्षेत्र में उतार चढ़ाव की स्थिति रहेगी. कोई भी कार्य करने से सफलता प्राप्त होगी. अपने साहस एवं पराक्रम के बल पर अधूरे कार्य को पूर्ण करने का प्रयास करेंगे. अपने पर अधिक विश्वास रखें. धन प्राप्त होने की संभावना कम है. परिवार के सदस्यों के साथ तालमेल बनाए रखने से लाभ होगा. पारस्परिक सहयोगात्मक व्यवहार बनाए रखें. घर में भौतिक संसाधनों की वृद्धि होगी. आपकी मधुर व्यवहार से बॉस प्रभावित होंगे. सगे भाई बहनों का सहयोग बना रहेगा. अपने साहस एवं पराक्रम को बनाए रखें. मान प्रतिष्ठा का ध्यान प्रतिष्ठा का ध्यान रखें. विद्यार्थियों के लिए यह समय अधिक सफलतादायक रहेगा. अध्ययन में मन अधिक लगेगा. व्यापार करने वाले लोगों को धीमी गति से सफलता प्राप्त होगी. नौकरी करने वाले लोगों को वाले लोग कर क्षेत्र पर अधिक ध्यान दें.
उपाय :- बुधवार को व्रत रखें. एक समय भोजन करें. मूंग की दाल का हलवा दान करें.
वृषभ (Taurus)
इस सप्ताह समय आपके लिए उन्नति दायक रहेगा. विरोधी पक्ष कमजोर होगा. और अटका हुआ कार्य बनेगा. व्यापार में उन्नति लाभ के अवसर प्राप्त होंगे. कार्यक्षेत्र के संबंध में मन में दुविधाएं रहेंगी. परंतु किसी तरह का परिवर्तन न करें. लोगों को साथ आपका व्यवहार अच्छा रहेगा. कार्यों में प्रियजनों एवं मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा. समाज में मान प्रतिष्ठा के प्रति सजग रहे. हृदय में कुछ कठोरता का भाव पनप सकता है. विद्यार्थियों के लिए अध्ययन की दृष्टि से समय अच्छा रहेगा. परिश्रम करने से उसका लाभ प्राप्त होने की संभावना है. कोर्ट कचहरी के मामले में स्थिति आपके पक्ष में रहेगी. व्यापार आदि के क्षेत्र में परिश्रम के अनुपात में लाभ कम होगा. सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मी सजग एवं सावधान रहें. शत्रु आप पर यकायक हमला कर सकता है. पारिवारिक समस्या का समाधान होने से मनोबल में वृद्धि होगी. किसी अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है. मजदूर वर्ग को रोजगार प्राप्त होगा. राजनीतिक क्षेत्र में उच्च पदस्थ व्यक्ति से मुलाकात का प्रोग्राम बन सकता है. आपकी मुलाकात होने के संकेत मिल रहे हैं.
उपाय :- शनिवार को सतनाजा अपने ऊपर से घुमाकर बहते हुए पानी में बहाएं.
मिथुन (Gemini)
इस सप्ताह समय कुछ उतार चढ़ाव युक्त रहेगा. महत्वपूर्ण कार्यों में संघर्ष करना पड़ सकता है. जिससे अतिरिक्त परिश्रम करना पड़ेगा. कार्यक्षेत्र के संबंध में सोच विचार कर निर्णय लें. मित्रों साथ तालमेल बनाए रखने का प्रयास करें. आपस में किसी बात को लेकर मतभेद उभर सकते हैं. कार्यक्षेत्र को लेकर चिंतित रहेंगे. परिश्रम के अनुपात में लाभ में कमी रहेगी. अधिक भागदौड़ करनी पड़ेगी. शत्रु पक्ष पर आपका दबदबा बढ़ेगा. दूसरों पर अपनी विचारधारा थोपने से बचें. अपना कार्य स्वयं करने की कोशिश करें. परिवार की उन्नति के लिए अपनी ओर से सभी प्रकार के प्रयास करेंगे. अपने व्यवहार में विनम्रता बनाए रखें. परिवार में सुख समाजस्य बना रहेगा. पारिवारिक दायित्व ऊका अच्छी तरह निर्वहन करें. पुरानी संपत्ति के बंटवारे का विवाद सुलझ सकता है. समाज में पद प्रतिष्ठा का लाभ प्राप्त होगा. विद्यार्थी वर्ग की पढ़ाई में रुचि बनी रहेगी. परिश्रम का फल मिलेगा. नौकरी में कुछ संघर्ष के पदोन्नति के संकेत मिल रहे हैं. लंबी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है.
उपाय :- रविवार को सूर्य की पूजा करें. तांबे के लोटे में जल भरकर उसमें रोली, अक्षत डालकर पूरब मुख खड़े होकर जल दें.
कर्क (Cancer)
इस सप्ताह समय आपके लिए अधिकांश सुख एवं लाभदायक होने की संभावना है. पूर्व से चली आ रही कुछ समस्या सुलझेंगी. आपके अंदर नई स्पूर्ति एवं उमंग पैदा होगी. अपने कार्यक्षेत्र पर अधिक ध्यान देंगे. मान एवं प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. नवीन कार्य योजना को क्रियान्वित करेंगे. किसी पर अधिक आश्रित ना रहे. अपने बलबूते से कार्य करने का प्रयास करें. पारिवारिक समस्याएं सुलझेगी. घर में हंसी खुशी का वातावरण रहेगा. स्वादिष्ट व्यंजनों के प्रति रुचि बढ़ेगी. कार्यक्षेत्र में निर्णय लेने के लिए आपकी सराहना होगी. मनोकूल संपत्ति मिलने की संभावना कम है. समाज में मान सम्मान के पद सजग रहे. विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा रहेगा. पढ़ाई में मन लगेगा. सोच सकारात्मक होगी. शत्रुपक्ष के गुप्त षड्यंत्र के प्रति सावधान रहे. नौकरी में भी पदोन्नति के संकेत मिल रहे हैं.
उपाय :- शुक्रवार के दिन लक्ष्मी चालीसा का पाठ करें. लक्ष्मी जी को दूध की बनी बर्फी का भोग लगाएं.
सिंह (Leo)
इस सप्ताह गोचर अनुसार समय आपके लिए अधिक लाभ और शुभकारक नहीं रहेगा. कार्यों में रुकावटें आएंगी. कार्यक्षेत्र में अधिक संघर्ष तथा परिश्रम करना पड़ेगा. इष्ट मित्रों से सामान्य सुख सहयोग प्राप्त होने की संभावना है. नई योजनाओं का शुभारंभ कर सकते हैं. परिवार के वरिष्ठ सदस्यों से सुख सहयोग प्राप्त होने की संभावना है. लंबी दूरी की यात्रा हो सकती है. कोई भी कार्य सोच समझकर करें. कार्य क्षेत्र में शत्रु पक्ष से विशेष परेशानी नहीं मिलेगी. व्यवसाय में स्थिति स्थिर रहेगी. खेल जगत से जुड़े लोगों को महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगेगी. राजनीतिक क्षेत्र में संलग्न लोगों को किसी महत्वपूर्ण अभियान की कमान मिल सकती है. उद्योग जगत से जुड़े लोगों को महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगेगी. नौकरी में अधीनस्थ एवं उच्चाधिकारियों के साथ तालमेल बनाकर रखें. अन्यथा मुसीबत में पड़ सकते हैं. व्यर्थ का अहंकार त्यागें. अपने व्यवहार को विनम्र बनाएं.
उपाय :- रविवार के दिन आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें. लाल चंदन की माला पर सूर्य मंत्र का जाप करें.
कन्या (Virgo)
इस सप्ताह गृह गोचर के अनुसार समय सामान्य कुछ अच्छा रहेगा. दूसरों की उलझन में अपने आप को ना भूल जाए. कार्यक्षेत्र संबंध में बुद्धि विवेक से निर्णय ले. साझेदारी के कार्यों में अधिक परेशानी बरतने की आवश्यकता है. पारिवारिक वातावरण अच्छा रहेगा. इसके लिए आपको अपनी ओर से प्रयास करना पड़ेगा. संघर्ष से बचने का प्रयास करें. सोच समझकर उसका समाधान निकाले. विद्यार्थियों के लिए यह समय अधिक उन्नति एवं लाभ कारक नहीं रहेगा. अध्ययन में मन कम लगेगा. कोर्ट कचहरी के मामलों में सोच समझकर निर्णय ले. मजदूर वर्ग को रोजगार प्राप्त होगा. भवन निर्माण के कार्य में लगे लोगों को महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगेगी. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में नौकरी तलाश रहे लोगों को नौकरी से संबंधित शुभ समाचार मिलेगा. सामाजिक क्षेत्र में उच्च पद प्रतिष्ठित लोगों से संपर्क बढ़ेगा. किसी महत्वपूर्ण कार्य को अधूरे में छोड़कर किसी महत्वपूर्ण कार्य को अधूरा न छोड़ें. बाद में पूर्ण होने में बेहद कठिनाई होगी. छोटी-छोटी यात्राओं के संकेत मिल रहे हैं. मजदूर वर्ग को रोजगार प्राप्त होगा. शासन सत्ता में बैठे लोगों से निकटता का लाभ मिलेगा. लेखन एवं गायन के कार्य में लगे लोगों को जनता से अप्पा प्यार मिलेगा.
उपाय :- मंगलवार को हनुमान जी को सिंदूर तथा चमेली के तेल का चोला चढ़ाएं. हनुमान चालीसा का पाठ करें.
तुला (Libra)
इस सप्ताह गोचर अनुसार समय आपके लिए विशेष लाभदायक एवं उन्नतियाक रहेगा. जिसके फल स्वरुप महत्वपूर्ण कार्य सिद्ध होंगे. कार्यक्षेत्र में आने वाली बाधाएं कम होगी. पद प्रतिष्ठा, मान सम्मान में वृद्धि होगी. समाज में उच्च पद प्रतिष्ठित लोगों से संपर्क बनेंगे. पर्वतीय पर्यटन स्थल की यात्रा हो सकती है. पारिवारिक दायित्व का निर्वाह करना बढ़ेगा. अच्छे व्यवहार से दूसरों का दिल जीत सकते है. समाज में मान प्रतिष्ठा को बनाए रखने के लिए संयम से कार्य करें. विद्यार्थियों के लिए यह समय सामान्य अच्छा रहेगा. आलस का त्याग करें. अध्ययन में मन लगाएं. शत्रु पक्ष से विवाद हो सकता है. सावधानी बरतें. धार्मिक कार्यों में अभिरुचि बढ़ेगी. कार्य क्षेत्र में सुधार होने की संभावना है. राजनीतिक कार्यों में संलग्न लोगों को नए सहयोगियों से समर्थन व सहयोग प्राप्त होगा. व्यापारिक बाधा दूर करने आपको बड़ा प्रयास करना पड़ेगा. नौकरी करने वाले लोगों को अधीनस्थ एवं नौकर चाकर से विशेष तालमेल युक्त व्यवहार बनाए रखना होगा. अपने मन को अपने कार्य में लगाएं.
उपाय :- बृहस्पतिवार को पानी में थोड़ी हल्दी शक्कर और चने की दाल मिलाकर पीपल वृक्ष की जड़ में डाल दें.
वृश्चिक (Scorpio)
इस सप्ताह ग्रह गोचर के अनुसार समय आपके लिए अधिकतर लाभ उन्नति रहेगा. कार्यक्षेत्र संबंधी कार्य बनने के योग बनेंगे. पूर्व से चली आ रही कुछ परेशानियों का समाधान होगा. लंबी दूरी की लाभकारी होने की संभावना है. आपके मधुर व्यवहार से लोग प्रभावित रहेंगे. किसी से अधिक तर्क वितर्क न करें. घर में भौतिक सुख संसार सुख संसाधनों की वृद्धि होगी. संगीत,गायन, में रुचि बढ़ेगी. विद्यार्थियों के लिए कोई शुभ समाचार आ सकता है. किसी यात्रा पर घर से दूर जाना पड़ सकता है. परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए उचित समय का लाभ उठाने का प्रयास करें. समाज में प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. व्यापार में आई बाधा दूर होगी. व्यापार विस्तार की योजना सफल होगी. नौकरी के क्षेत्र में नई संभावनाएं सामने आ सकती हैं. सत्ता शासन में बैठे लोगों को किसी उच्च सदस्य मार्गदर्शन, सानिध्य प्राप्त होगा. परिवार में किसी परिजन के कारण कोई गंभीर समस्या उत्पन्न हो सकती है. जिसको आप अपनी सूझबूझ से सुलझाने में सफल होंगे. आयात निर्यात विदेश सेवा के कार्य में लगे लोगों को दूरदर्शन कोई अच्छा कार्य प्रस्ताव मिल सकता है. किसी महत्वपूर्ण अधीर अधूरे पड़े कर मेंसफलता मिलने से आपके मनोबल में वृद्धि होगी. छोटे-छोटे व्यापार में संलग्न लोगों को अपने कार्य व्यवसाय पर ध्यान देना होगा. किसी के बहकावे में न आए. अन्यथा आपका चलता हुआ कार्य बाधित हो सकता है.
उपाय:- मंगलवार को मंगल यंत्र की रोकी से पूजा करें. मंगल यंत्र पर थोड़ा सा गुड़ चढ़ाए.
धनु (Sagittarius)
इस सप्ताह ग्रह गोचर के अनुसार समय साधारण उन्नति एवं लाभदायक होने की संभावना है. कार्यक्षेत्र में संघर्ष बढ़ेगा. मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा. गुप्त शत्रुओं के षड्यंत्र से सावधा रहें. अपने कार्य व्यवसाय पर अधिक ध्यान दें. व्यर्थ के तर्क तक से बचें. कुछ सकारात्मक होने की संभावना अधिक है. पूर्व से चली आ रही समस्याओं का समाधान हो सकता है. स्वयं को अनुशासित रखने का प्रयास करें. समाज में मान मर्यादा का ध्यान रखें. किसी प्रकार के विवाद में न उलझे. विद्यार्थियों का मन पढ़ाई के अतिरिक्त खेल को व अन्य कार्यों में अधिक लगेगा. कार्यक्षेत्र में नए सहयोगी बनेंगे. व्यवसाय में परिजनों मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा. नौकरी में महत्वपूर्ण पद से हटाया जा सकता है. आपको नई जिम्मेदारी मिल सकती है. किसी अनजान व्यक्ति पर आंख बंद कर भरोसा न करें. अन्यथा व्यर्थ धोखा कर सकता है. उद्योग जगत से जुड़े लोगों को महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगेगी. रोजगार की तलाश में भटक रहे लोगों को रोजगार प्राप्त हो सकता है. परीक्षा प्रतियोगिता में कल संघर्ष करना पड़ेगा. अपने व्यवहार को संयमित रखें. व्यर्थ के क्रोध एवं अहंकार के कारण कार्यक्षेत्र में तनाव उत्पन्न हो सकता है.
उपाय :- मंगलवार को मीठा भोजन करें. नमक न खाएं. एक लाल रुमाल अपने पास रखें
मकर (Capricorn)
इस सप्ताह गृह गोचर अनुसार समय अधिक लाभ व उन्नति कारक नहीं रहेगा. कार्य संबंधी समस्याएं कम होगी. अपने कार्य कौशल एवं सूझबूझ से समस्याओं को सुलझाने में सफल होंगे. लघु यात्राओं के माध्यम से लाभ होगा. किसी से अधिक विवाद न करें. अपने हितैषी लोगों की सलाह पर विचार अवश्य करें. आपके लिए भविष्य में फायदेमंद साबित हो सकती है. गुप्त शत्रुओं से सावधान रहे. उन्हें अपनी कमजोरी का पता नहीं चलने दे.न महत्वपूर्ण कार्यों के संबंध में निर्णय लेना हितकर रहेगा. साझेदारी आपके कार्यों में सोच समझकर हाथ डालें. साइडर बहन भाइयों के साथ मिलकर कार्य करना लाभदायक रहेगा. समाज में मान सम्मान बना रहेगा. भागदौड़ अधिक होगी. विद्यार्थियों के लिए समय अध्ययन की दृष्टि से अधिक अच्छा नहीं रहेगा. पढ़ाई में मन कम लगेगा. राजनीतिक क्षेत्र में संलग्न लोगों के लोगों को विरोधी से किसी प्रकार की बड़ी समस्या होने की संभावना कम रहेगी. दूर देश से घर वापस आने का प्रोग्राम बन सकता है. आपके मन में कोई अज्ञात भय बना रहेगा. किसी के विवाद में पढ़ने से बचें. खुद को प्रतियोगिता में किसी बड़ा के कारण खेलकूद प्रतियोगिता में किसी बाधा के कारण सहभागिता करने से वंचित हो सकते हैं. अतः परेशान न हो. अपने नकारात्मक विचारों पर अंकुश लगाए.
उपाय:- शुक्रवार को देवी मंदिर में खीर बांटे. छोटी-छोटी कन्याओं को वस्त्र दक्षिण आप दान करें.
कुंभ (Aquarius)
इस सप्ताह गोचर अनुसार समय आपके लिए मिश्रित फलदायक रहेगा. कुछ स्थिति कुछ आपके अनुकूल होगी. कार्य व्यवसाय आदमी संघर्ष बढ़ सकता है. कार्य बनने में अनावश्यक देरी हो सकती है. मन में अधिक महत्वाकांक्षा आएंगी. कार्यक्षेत्र में अधिक शीघ्रता में कोई बड़ा निर्णय न लें. मिलजुलकर कार्य करने का प्रयास करें. कठिन परिस्थितियों में धैर्य एवं विश्वास न खाएं. अपनी सोच सकारात्मक रखें. विद्यार्थियों को अधिक परिश्रम करने की आवश्यकता है. कोर्ट कचहरी के मामले में प्रगति होगी. व्यापार एवं नौकरी करने वाले लोगों की स्थिति में सुधार होगा. किसी बड़े सामाजिक कार्य की जिम्मेदारी मिलने से समाज में प्रभाव बढ़ेगा. बौद्धिक कार्य में संलग्न लोगों ऊउको पदोन्नति प्राप्त होगी. किसी पुराने विवाद से छुटकारा मिल सकता है. योजना को गुप्त रूप से आगे बढ़ाएं. व्यापारिक क्षेत्र में नए सहयोगी बनेंगे. व्यापारिक विस्तार की योजना सफल होगी. यात्रा पर जा सकते हैं. यात्रा में यात्रा संबंधी सावधानियां बरतें. कोई कीमती वस्तु गुम अथवा चोरी हो सकती है.
उपाय :- बुधवार को विष्णु मंदिर में मूंग की दाल का हलवा बांटे. भगवान विष्णु जी की आराधना करें.
मीन (Pisces)
इस सप्ताह गोचर अनुसार समय लाभ उन्नति दायक रहेगा. बुद्धि विवेक से समस्याओं सुलझाने में सफल होंगे. विदेश यात्रा के योग बन सकते हैं. मित्रों से कुछ सहयोग प्राप्त होने की संभावना है. कार्यक्षेत्र में सही समय पर उचित निर्णय लेने से लाभ होगा. परिवार में धार्मिक मांगलिक कार्य उत्सव होने के योग बनेंगे. कार्य क्षेत्र में अधीनस्थ एवं उच्च अधिकारियों के साथ तालमेक बनाकर रखें. वाणी पर संयम रखें. जो भी बोले सोच समझ कर बोले अधिक भावुकता में आकर कोई निर्णय न लें. किसी श्रम में पर्यटन स्थल की यात्रा हो सकती है. साहित्य, संगीत, कला-कचहरी गायन आदमी अवरुचि उत्पन्न हो सकती है. विद्यार्थियों का पढ़ाई के प्रति आकर्षण कुछ काम हो सकता है. अन्य क्षेत्रों में रुचि बढ़ सकती है. कोर्ट कचहरी के मामले में आपका परिश्रम लाभकारी सिद्ध होगा. विज्ञान एवं शोध कार्य में संलग्न लोगों को कोई बड़ी सफलता हाथ लगेगी. राजनीतिक क्षेत्र में किसी महत्वपूर्ण अभियान की कमान मिलने से आपका राजनीतिक क्षेत्र में वर्चस्व बढ़ेगा. पारिवारिक समस्या को हल्के में न लें. समस्या गंभीर रूप ले सकती है. सामाजिक कार्यों में विरोधी षड्यंत्र रचकर आपके किए गए कार्य का श्रेय लेने का प्रयास करेंगे. जिससे आपके मन में तनाव एवं चिंता बढ़ सकती है.
उपाय:- बृहस्पतिवार के दिन भगवान सत्यनारायण की कथा करें अथवा कराएं और छोटे-छोटे बच्चों को पंजीरी एवं चना अमृत का प्रसाद बांटे.