Saptahik August 2025 Arthik Rashifal: कुंभ राशि वाले सप्ताह मध्य में पैतृक धन संपत्ति क्रय विक्रय की योजना बन सकती है. जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकता है. पारिवारिक जरूरत के लिए जमा पूंजी निकाल कर खर्च करनी पड़ सकती है. भूमि, भवन, वाहन के क्रय विक्रय से धन लाभ होगा. कर्क राशि वाले सप्ताह मध्य में आर्थिक बजट को व्यवस्थित रखें. जब आप पूंजी धन अचानक खर्च हो सकते हैं. अपने आय के स्रोतों पर ध्यान दें. संपत्ति संबंधी कार्य में सावधानी बरतें. सिंह राशि वाले सप्ताह आरंभ में आर्थिक स्थिति में कुछ उतार चढ़ाव रहेगा. वस्त्र आभूषण खरीदने की योजना बन सकती है. घर की साज सज्जा पर जमा पूंजी निकाल कर अधिक खर्च कर सकते हैं. जिससे आपकी आर्थिक स्थिति कुछ नरम रहेगी. व्यापार में अपेक्षित आमदनी ना होने से जमा पूंजी में कमी आ सकती है. फिजूल खर्ची से बचें.
मेष (Aries)
सप्ताह आरंभ में व्यापार में आमदनी बढ़ाने के प्रयास सार्थक सिद्ध होंगे. आर्थिक क्षेत्र में किए गए पूर्व प्रयासों का लाभ प्राप्त होने की संभावना रहेगी. जमा पूंजी धन में वृद्धि होगी. वाहन खरीदने की योजना बनेगी. पारिवारिक सदस्यों का सहयोग प्राप्त होगा. परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम पर अत्यधिक धन खर्च हो सकता है. दिखावा करने के लिए अधिक धन खर्च करने से बचें. सप्ताह मध्य में पैतृक धन संपत्ति का बंटवारा होने के संकेत मिल रहे हैं. जिससे आपकी स्थिति आर्थिक स्थिति सुधर सकती है. व्यापार में अच्छी आमदनी होने के संकेत मिल रहे हैं. आय के नए स्रोत तलाशने की कोशिश करें. सफलता मिलेगी. आर्थिक पूंजी निवेश करने के लिए अपनी प्रेम की परिस्थितियों को यह ध्यान में रखकर निर्णय लें. संतान की उच्च शिक्षा पर अधिक धन खर्च हो सकता है. किसी विपरीत लिंग साथी से मनपसंद उपहार अथवा धन मिल सकता है. व्यापार में उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी. आमदनी कम खर्च अधिक होगा. भोग विलास की वस्तुओं पर अधिक धन खर्च हो सकता है. सप्ताह अंत में आमदनी के नए स्रोत तलाशने की कोशिश करें. नौकरी में अधीनस्थ लाभकारी सिद्ध होगा. आर्थिक कार्य में पहले से सोच समझकर योजना बनाकर कार्य करने से लाभ होगा. घर खरीदने की कार्य योजना के संबंध में पारिवारिक सदस्यों के साथ वार्ता हो सकती है. इस संबंध में अधिक व्यस्तता बढ़ सकती है.
उपाय :- मंगलवार को हनुमान जी की आराधना करें. सुंदरकांड का पाठ करें. लाल बूंदी का हनुमान जी को भोग लगाएं. तुलसी पत्र अर्पित करें.
वृषभ (Taurus)
सप्ताह आरंभ में आमदनी बढ़ाने की कोशिश करें. अपने व्यापार पर ध्यान दें. अन्यथा आपकी आमदनी प्रभावित हो सकती है. घर की ज़रूरतें बड़ी चढ़ी रहेगी. परिवार का खर्च जमा पूंजी निकाल कर चलाना पड़ सकता है. किसी लंबी दूरी की यात्रा अथवा विदेश यात्रा पर अधिक धन खर्च होने के संकेत मिल रहे हैं. संपत्ति संबंधी कार्यों में जल्दबाजी न करें. अन्यथा आपको कर्ज लेना पड़ सकता है. सप्ताह मध्य में व्यापार की स्थिति बेहतर होगी. नए अनुबंध होंगे. आय के साथ-साथ व्यय उसी अनुपात में होने की संभावना रहेगी. संपत्ति के क्रय विक्रय के संबंध में योजना बनेगी. इस संबंध में आपको कुछ सफलता भी प्राप्त हो सकती है. किसी बड़ी व्यापारिक योजना में पूंजी निवेश करने का अवसर प्राप्त होगा. सोच समझकर इस दिशा में कार्य करें. अन्यथा समस्या उत्पन्न हो सकती है. भोग विलास की वस्तुओं पर अधिक धन खर्च हो सकता है. सप्ताह अंत में व्यापार में अच्छी आमदनी होने के संकेत मिल रहे हैं. व्यापार की यात्रा लाभकारी सिद्ध होगी. भूमिगत द्रव्यों से संबंधित व्यापार में संलग्न लोगों को विशेष लाभ होगा. पशुओं के क्रय में अच्छी आमदनी हो सकती है. कोर्ट कचहरी के मामले पर व्यर्थ धन बर्बाद होने के संकेत मिल रहे हैं. लड़ाई झगड़े से बचें. नौकरी में पदोन्नति के साथ वेतन में वृद्धि होगी. जुआ सट्टा खेलने से बचें.
उपाय :- शुक्रवार के दिन छोटी-छोटी कन्याओं को खीर बनाकर खिलाएं. उन्हें जरूर का सामान दान स्वरूप दें. उनके पैर छूकर आशीर्वाद लें.
मिथुन (Gemini)
सप्ताह आरंभ में व्यापार में आमदनी कम खर्च अधिक होगा. व्यापारिक स्थिति को सुधारने की कोशिश करें. इधर-उधर फालतू भागदौड़ करने से बचें. जमा पूंजी निकाल कर घर का खर्च चलाना पड़ सकता है. परिवार में किसी परिजन के कारण अत्यधिक धन खर्च हो सकता है. संपत्ति संबंधी विक्रय की योजना बन सकती है. परंतु संबंध में जल्दबाजी में निर्णय न लें. सप्ताह मध्य में धन संपत्ति को लेकर चल रहा विवाद सुलझ सकता है. आर्थिक लेनदेन में सतर्कता बरतें. धन के अनावश्यक व्यय से बचें. अपनी आवश्यकता पर नियंत्रण बनाए रखें. मकान खरीदने की योजना बन सकती है. किसी पुराने कर्ज को चुकाने में सफल होंगे. कोर्ट कचहरी के मामले पर अधिक धन खर्च हो सकता है. शेयर, लॉटरी ,दलाली आदि से आंशिक रूप से लाभ होगा. सप्ताह अंत में नौकरी में किसी विषय का विशेष कार्य के सफल होने से आपको प्रचुर मात्रा में धन प्राप्त होगा. आमदनी साथ व्यय अधिक होगा. व्यापार में जीवनसाथी का विशेष सहयोग प्राप्त होगा. नौकर चाकर की गतिविधियों पर दृष्टि रखें. आपको बड़ी धन हानि होने के संकेत मिल रहे हैं. भोग विलास की वस्तुओं पर धन सोच समझकर खर्च करें.
उपाय :- बुधवार के दिन किसी अस्पताल में रोगियों को फल वितरित करें. रोगियों का यथाशक्ति सहयोग करें.
कर्क (Cancer)
सप्ताह आरंभ में धन संपत्ति में कमी आ सकती है. व्यापार में आमदनी बढ़ाने के प्रयास न काफी सिद्ध होंगे. अपनी निजी परिस्थितियों को दृष्टिगत रखकर आर्थिक योजनाओं की रूपरेखा बनाएं. अन्यथा लाभ की जगह हानि भी हो सकती है. वाहन लेने की योजना सोच समझ कर बनाएं. धन की कमी हो सकती हैं. सप्ताह मध्य में आर्थिक बजट को व्यवस्थित रखें. जब आप पूंजी धन अचानक खर्च हो सकते हैं. अपने आय के स्रोतों पर ध्यान दें. संपत्ति संबंधी कार्य में सावधानी बरतें. अन्यथा हानि हो सकती है. किसी परिजन के रोग ग्रस्त होने पर जमा पूंजी निकाल कर भारी मात्रा में खर्च करनी पड़ सकती है. जिससे आपकी आर्थिक स्थिति यकायक खराब हो सकती है. सप्ताह अंत में आर्थिक क्षेत्र में धीरे-धीरे प्रगति होगी. धन के लिए लेनदेन में सावधानी बरते. भावुकता से बचें. संपत्ति की योजना बनेगी. संपत्ति के बंटवारे को लेकर वार्ता हो सकती है. धैर्यपूर्वक निर्णय लें. अधिक शीघ्रता से बचें. जुआ सट्टा खेलने से आपकी आवश्यक कार्य के लिए रखी पूंजी खर्च हो सकती है.
उपाय :- शनिवार के दिन शनि चालीसा का पाठ करें. काली वस्तुओं का दान करें. अपना आचरण पवित्र रखें. मीट मछली खाने से बचें.
सिंह (Leo)
सप्ताह आरंभ में आर्थिक स्थिति में कुछ उतार चढ़ाव रहेगा. वस्त्र आभूषण खरीदने की योजना बन सकती है. घर की साज सज्जा पर जमा पूंजी निकाल कर अधिक खर्च कर सकते हैं. जिससे आपकी आर्थिक स्थिति कुछ नरम रहेगी. व्यापार में अपेक्षित आमदनी ना होने से जमा पूंजी में कमी आ सकती है. फिजूल खर्ची से बचें. सप्ताह मध्य में व्यापार की स्थिति सुधारने का प्रयास सफल होंगे. कार्यक्षेत्र में पहले से चली आ रही योजना लाभकारी सिद्ध होगी. कृषि कार्यों में संलग्न लोगों को प्रचुर मात्र धन प्राप्त होगा. किसी महत्वपूर्ण कार्य पर अत्यधिक धन खर्च हो सकता है. आपको धन कर उधर भी लेना पड़ सकता है. बेहतर संपत्ति खरीदने की योजना बन सकती है. सप्ताह अंत में खेलकूद प्रतियोगिता में संलग्न लोगों को कोई महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगेगी. जिससे आपको अपेक्षा से अधिक धन मिल सकता है. आर्थिक लेनदेन में विशेष सावधानी रखें. अनावश्यक खर्च ,शेयर, लॉटरी आदि से लाभ होगा. अधिक ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी. संपत्ति संपत्ति संबंधी क्रय विक्रय में जल्दबाजी न करें.
उपाय :- रविवार के दिन लाल चंदन की माला पर सूर्य मंत्र 108 बार जपे. भगवान विष्णु के मंदिर में भी दान करें. देसी घी दान करें.
कन्या (Virgo)
सप्ताह आरंभ में आर्थिक मामलों में किए गए प्रयासों में सफलता के संकेत प्राप्त होंगे. भूमि वाहन खरीदने की योजना बनेगी. अपने सामर्थ्य अनुसार कार्य करें. अन्यथा कर्ज लेना पड़ सकता है. किसी प्रियजन के कारण आपको अधिक धन खर्च करना पड़ सकता है. व्यापारिक यात्रा लाभकारी सिद्ध होगी. दिखावे के लिए अधिक धन खर्च करने से बचें. सप्ताह मध्य में पैतृक धन संपत्ति विवाद सुलाने से आपको धन संपत्ति लाभ हो सकता है. जिससे आपकी आर्थिक स्थिति पूर्व की अपेक्षा बेहतर हो सकती है. अपने आर्थिक बजट को सुव्यवस्थित रखें. धन के लेनदेन में सावधानी बरतें. अधिक धन व्यय होने की संभावना रहेगी. संपत्ति संबंधी विवाद बढ़ सकता हैं. अधिक लोभ लालच की स्थिति से बचें. आय के नए स्रोत तलाशे. सप्ताह अंत में नौकरी में पदोन्नति के साथ वेतन वृद्धि हो सकती है. जमा पूंजी धन में वृद्धि होने के संकेत मिल रहे हैं. नवीन आय के स्रोत खुलेंगे. संपत्ति के क्रय विक्रय के लिए यह समय सामान्य अच्छा रहेगा. पूर्व में बनाई गई योजना सफल हो सकती है. भूमि ,भवन, वाहन आदि के क्रय विक्रय के कार्य में लगे लोगों को यकायक धन लाभ हो सकता है. भोग विलास की वस्तुओं की खरीदारी पर जमा पूंजी खर्च कर सकते हैं.
उपाय : – बुधवार के दिन छोटी इलायची दान करें. गाय को हरी सब्जी खिलाएं. भगवान गणेश की आराधना करें.
तुला (Libra)
सप्ताह आरंभ में स्थिति कुछ कमजोर रहेगी. धन की आमद कम खर्च अधिक होगा. आर्थिक स्थिति सामान्य बनाने हेतु आपके प्रयास करने होंगे. नवीन स्रोतों को तलाशने की कोशिश करें. संपत्ति खरीदने की दिशा में प्रयासरत रहेंगे. इस संबंध में सफलता प्राप्त होगी. पिता से मनचाहा उपहार या धन मिल सकता है. सामाजिक कार्यों में अपने सामर्थ्य अनुसार धन खर्च करें. सप्ताह मध्य में आर्थिक क्षेत्र में अच्छी प्रगति होगी. आमदनी का नया स्रोत तलाशने में सफल होंगे. किसी कोर्ट कचहरी के मामले के निर्णय के बाद आपको प्रचुर मात्रा में धन प्राप्त हो सकता है. अथवा संपत्ति मिल सकती है. भूमि, भवन, वाहन, संबंधी कार्यक्रम में अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता रहेगी. संतान की शिक्षा पर अधिक धन खर्च हो सकता है. सप्ताहअंत में नौकरी में उच्चाधिकारियों से घनिष्ठता का लाभ मिलेगा. उपहार, धन मिल सकता है. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम पर धन उधार लेकर खर्च करना पड़ सकता है. पुरानी संपत्ति को बेचकर नवीन संपत्ति खरीदने की योजना बनेगी. छोटे-छोटे व्यापार में संलग्न लोगों को प्रचुर मात्रा में धन प्राप्त होगा.आपकी व्यापारिक स्थिति बेहतर होगी.
उपाय :- शुक्रवार के दिन गाय को खीर खिलाएं. शुक्र यंत्र की पांच बार पूजा करें. भगवान शिव को दही चढ़ाएं.
वृश्चिक (Scorpio)
सप्ताह आरंभ में पैतृक धन संपत्ति मिलने की बाधा किसी कोर्ट कचहरी के माध्यम से दूर हो सकती है. कोई वरिष्ठ प्रजनन विशेष सहयोगी सिद्ध होगा. जिससे आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. आर्थिक पूंजी निवेश की दिशा में योजना बनेगी. धन का उपयोग उचित दिशा में करें. नई संपत्ति खरीदने के योग बन सकते हैं. व्यर्थ धन खर्च करने से बचें. सप्ताह मध्य में रुका हुआ धन यकायक मिल सकता है. आर्थिक क्षेत्र में किए गए प्रयासों में सफलता प्राप्त होगी. अपनी विचारधारा को सकारात्मक दिशा दें. संपत्ति के क्रय के संबंध में योजना बनेगी. किसी बड़ी व्यापारिक योजना में पूंजी निवेश सोच समझकर करें. किसी के बहकावे में न आएं. अन्यथा आपका धन फंस सकता है. और आपको धन हानि हो सकती है. सप्ताह अंत में आर्थिक क्षेत्र में सुधार होगा. व्यापार में अच्छी आमदनी नहीं होने के संकेत मिल रहे हैं. जमा पूंजी धन में वृद्धि होगी. आप धन का सदुपयोग करने में सफल होंगे. संपत्ति संबंधी विवादों में सफलता प्राप्त होने के योग बनेंगे. आप पुराना वाहन देखकर नया वाहन खरीद सकते हैं. अपने सामर्थ्य अनुसार कार्य करें. अन्यथा आपके मित्रों से धन उधार मांगना पड़ सकता है.
उपाय:- मंगलवार के दिन हनुमान जी को चोला चढ़ाएं. हनुमान जी के सम्मुख बैठकर 108 बार जय सियाराम बोलें.
धनु (Sagittarius)
सप्ताह आरंभ में आपकी आर्थिक स्थिति में कुछ सुधार हो सकता है. व्यापारिक संबंधों को अच्छा करने की कोशिश करें. व्यापार में व्यर्थ वाद विवाद आपकी आमदनी पर नकारात्मक असर डाल सकता है. पैतृक धन संपत्ति के बंटवारे को लेकर वार्ता हो सकती है. इस संबंध में जल्दबाजी न करें. सोच समझकर कर निर्णय लें. सप्ताह मध्य में आर्थिक क्षेत्र में परिस्थितियां अनुकूल होंगी. पूंजी निवेश की दिशा में योजना बन सकती है. पुरानी संपत्ति का विक्रय करके नवीन संपत्ति खरीदने के योग बनेंगे. किसी पुराने लेनदेन में सावधानी बरतें. आपके साथ धोखा हो सकता है. वस्त्र आभूषण खरीददारी की योजना बनेगी. व्यर्थ अधिक धन खर्च करने से बचें. सप्ताह अंत में आमदनी अच्छी होने के संकेत मिल रहे हैं. वस्त्र उद्योग कार्य संलग्न लोगों को प्रचुर मात्रा में धन प्राप्त होगा. पुरानी संपत्ति का विक्रय करके नवीन संपत्ति खरीदने की योजना बन सकती है. किसी प्रियजन को नौकरी अथवा रोजगार मिलने से आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.
उपाय :- बृहस्पतिवार के दिन गाय को चने की दाल खिलाएं. भगवान विष्णु के मंदिर में पंडित जी को पीले वस्त्र एवं दक्षिणा दें.
मकर (Capricorn)
सप्ताह आरंभ में व्यापारिक स्थिति बहुत ज्यादा अच्छी नहीं रहेगी. विभिन्न प्रकार की बाधा के कारण आपका व्यापार प्रभावित हो सकता है. परिवार में एक कोई ऐसी घटना घट सकती है जिस पर आपको अधिक धन खर्च करना पड़ सकता है. अपने शौक मौज पर अंकुश लगाए. सप्ताह मध्य में कृषि कार्यों में क्रय विक्रय की योजना लाभकारी सिद्ध होगी. सामाजिक क्षेत्र में संलग्न लोगों को कोई लाभ का पद मिल सकता है. पैतृक संपत्ति मिलने की बाधा किसी वरिष्ठ परिजन के माध्यम से दूर हो सकती है. किसी प्रियजन से कोई मनपसंद उपहार या प्रचुर मात्रा में धन प्राप्त हो सकता है. सप्ताहअंत में आर्थिक क्षेत्र में लंबे समय से रुके हुए कार्य बनने की संभावना रहेगी. नौकरी में पदोन्नति साथ लाभ की स्थिति बेहतर होगी. पुराना वाहन बेचकर नया वाहन खरीदने की योजना सफल होगी. किसी वरिष्ठ परिजन से आर्थिक मदद बिना मांगे मिल सकती है. इससे आपका कार्य सफल होगा. शराब आदि व्यसनों पर धन खर्च करने से बचें.
उपाय:- शनिवार के दिन पीपल के पांच वृक्ष लगाए और उनको पोषित करने का मन में संकल्प लें. गरीबों को नाश्ता कराएं.
कुंभ (Aquarius)
सप्ताह आरंभ में व्यापार में आमदनी कम खर्च अधिक होगा. आप व्यापार में कर्ज लेकर पूंजी निवेश कर सकते हैं. इस दिशा में सोच समझ कर ही कदम आगे बढ़ाएं. किसी अधूरे कार्य के पूरे होने से आपको रुका हुआ धन मिलेगा. सामाजिक कार्य पर अधिक धन खर्च न करें. परिवार में किसी परिजन के कारण आपको धन लाभ हो सकता है. सप्ताह मध्य में पैतृक धन संपत्ति क्रय विक्रय की योजना बन सकती है. जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकता है. पारिवारिक जरूरत के लिए जमा पूंजी निकाल कर खर्च करनी पड़ सकती है. भूमि, भवन, वाहन के क्रय विक्रय से धन लाभ होगा. नौकरी में अधीनस्थ लाभकारी सिद्ध होगा. शिक्षा पर अधिक धन खर्च हो सकता है. संतान की उच्च शिक्षा पर अधिक खर्च हो सकता है. सप्ताह अंत में आय बढ़ाने के साधन तलाशने ने सफलता न मिलने से आमदनी रुक जाएगी. आपको इधर-उधर से धन लेकर अपने घर का खर्च चलाना पड़ेगा. नौकरी में संलग्न लोगों को अपेक्षा के अनुरूप धन मिलने में कुछ कठिनाई होगी. कोई भी कीमती वस्तु अपने सामर्थ्य अनुसार ही खरीदें. किसी अधूरे कार्य के पूरे होने से धन प्राप्त होगा.
उपाय :- शनिवार के दिन वृद्ध आश्रम में वृद्धो को जरूरत की सामग्री दान दें. वृद्धो को मीठा भोजन खिलाएं. अपने घर की छत पर साफ रखें. घर के मुख्य द्वार पर एक दीपक जलाएं.
मीन (Pisces)
सप्ताह आरंभ में आमदनी कम खर्च अधिक होगा. परिवार में अतिथियों के आगमन से परिवार का खर्च बढ़ा चढ़ा रहेगा. व्यापार में अच्छी आमदनी होने के संकेत मिल रहे हैं. अपनी व्यापारिक योजना को गुप्त रूप से आगे बढ़ाएं. किसी के बहकावे में न आए. संतान की सुख सुविधा पर अधिक धन खर्च होगा. सप्ताह मध्य में धन के लेनदेन में सावधानी बरतें. शेयर, लॉटरी, दलाली आदि के कार्य में संलग्न लोगों को पूंजी निवेश को समझकर करना होगा. अन्यथा आपके भविष्य में कठिनाई हो सकती है. धन की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. संपत्ति के संबंध में किए जा रहे प्रयास सफल होंगे. किसी विपरीत लिंग साथी से भूमि, भवन, वाहन आदि कीमती उपहार मिलने के संकेत प्राप्त हो रहे हैं. सप्ताह अंत में आर्थिक मामलों में कोई भी बड़ा निर्णय किसी के बहकावे में आकर न लें. सोच समझ कर ही कार्य करें. पैतृक धन संपत्ति विवाद समाप्त हो सकता है. नवीन संपत्ति खरीदने के लिए पारिवारिक जनों के साथ वार्ता होगी. भूमि भवन वाहन के क्रय विक्रय की योजना बन सकती है. राजनीतिक क्षेत्र में संलग्न लोगों को किसी राजनीतिक अभियान पर जमा पूंजी निकाल कर खर्च करनी पड़ सकती है. सहयोगियों से अपेक्षित धन प्राप्त होने से आपको कुछ कठिनाई हो सकती है.
उपाय:- बृहस्पतिवार के दिन केसर मिश्रित दूध से भगवान शिव का अभिषेक करें. भगवान शिव को पीले कनेर के पुष्प चढ़ाएं. गायत्री मंत्र का 108 बार जाप करें.