Saptahik Arthik Rashifal: वृष, तुला समेत इन 6 राशि वालों के लिए अनलकी रहेगा यह सप्ताह, बिगड़ेगी आर्थिक स्थिति

साप्ताहिक आर्थिक राशिफल

11 to 17 August 2025 Weekly Money Horoscope: मेष राशि वालों की सप्ताह आरंभ में व्यापार की स्थिति अच्छी रहेगी. जिससे आपको प्रचुर मात्रा में धन प्राप्त होगा. जमा पूंजी धन में वृद्धि होगी. आर्थिक स्थिति में समान सुधार होने की संभावना रहेगी. परिवार में अतिथियों के आज आने से पारिवारिक खर्च बड़ा चढ़ा रहेगा. अनावश्यक धन खर्च करने से बचें. पैतृक धन संपत्ति को लेकर चल रहा है विवाद सुलझ सकता हैं. सप्ताह आरंभ में वृश्चिक राशि वालों की धन की आमदनी कम होगी. खर्च अधिक होगा. धन की अंदाज के साथ ही धन का अपव्यय को भी रोकने का प्रयास करें. धन के लेनदेन में अतिरिक्त सावधानी बरतें. भूमि के क्रय विक्रय के लिए स्थिति सामान्य रूप से शुभ रहेगी. परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम पर अधिक धन खर्च हो सकता है. सुख उपभोग की वस्तुओं की खरीदारी कर सकते हैं.

मेष (Aries)

सप्ताह आरंभ में व्यापार की स्थिति अच्छी रहेगी. जिससे आपको प्रचुर मात्रा में धन प्राप्त होगा. जमा पूंजी धन में वृद्धि होगी. आर्थिक स्थिति में समान सुधार होने की संभावना रहेगी. परिवार में अतिथियों के आज आने से पारिवारिक खर्च बड़ा चढ़ा रहेगा. अनावश्यक धन खर्च करने से बचें. पैतृक धन संपत्ति को लेकर चल रहा है विवाद सुलझ सकता हैं. इष्ट मित्रों के सहयोग से कार्य सिद्ध होंगे. सप्ताह मध्य में आमदनी कम व्यय अधिक होगा. धन की आय के साथ धन का व्यय भी उसी अनुपात में होने की संभावना रहेगी. अनावश्यक धन खर्च से बचें. किसी परिजन के कारण आपको अधिक धन खर्च करना पड़ सकता है. भूमि, भवन, बहन खरीदने की योजना बनेगी. इस संबंध में इष्ट मित्रों की ओर से आर्थिक मदद मिल सकती है. शेयर, लॉटरी, दलाली के कार्य में संलग्न लोगों को यकायक धन प्राप्त होगा. कीमती वस्तुओं की खरीदारी कर सकते हैं. सप्ताह अंत में आर्थिक स्थिति समांतर ठीक रहेगी. आय के नए स्रोत तलाशने में सफल होंगे. आमदनी के अनुपात में धन का खर्च भी होगा. आपकी सहखरची जमा पूंजी के व्यय होने का सबक बनेगी. अपनी परिस्थितियों को ध्यान में रखकर धन व्यय करें. दिखावा करने से बचें.

वृषभ (Taurus)

सप्ताह आरंभ में आमदनी कम खर्च अत्यधिक होगा. जिससे आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है. आय के नए स्रोत तलाश में का प्रयास करें. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. पूर्व से रुका हुआ धन प्राप्त होगा. जमा पूंजी होगी परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम पर अधिक धन खर्च होने के संकेत मिल रहे हैं. किसी अनजान व्यक्ति को कोई भी कीमती वस्तु या अधिक धन न दें. अन्यथा आपको बड़ी धन हानी हो सकती है. सप्ताह मध्य में धन संबंधी मामलों में सावधानी बरतें. जहां तक संभव हो कर्ज लेने से बचें. विवादों में न उलझे. नवीन संपत्ति के क्रय संबंधी के कार्य में व्यस्तता बढ़ सकती है. इस संबंध में सोच समझकर अंतिम निर्णय लें. संतान की आवश्यकताओं पर आपको धन उधार लेकर खर्च करना पड़ सकता है. तीर्थ यात्रा पर परिवार के साथ जाने का कार्यक्रम बन सकता है. जिस पर अधिक धन खर्च हो सकता है. सप्ताह अंत में आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. व्यापार में अच्छी आमदनी होने के संकेत मिल रहे हैं. व्यापार की यात्रा लाभकारी सिद्ध होगी. रुका हुआ धन आपको मिल सकता है. संपत्ति संबंधी क्रय विक्रय में विशेष सावधानी बरते. अन्यथा बाद में पश्चाताप हो सकता है. पूंजी निवेश भी अपनी परिस्थितियों को ध्यान में रखकर करें.

मिथुन (Gemini)

सप्ताहारंभ में घर का खर्च बड़ा चढ़ा रहेगा. परिवार में कोई मांगलिक कार्य संपन्न हो सकता है. परिजनों एवं मित्रों से धन एवं उपहार की प्राप्ति होगी. पैतृक धन संपत्ति के संबंध में भाग दौड़ करनी पड़ सकती है. आपके प्रयास सफल होंगे. आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. सप्ताह मध्य में धन के लेन-देन में सावधानी बरतें. किसी पुराने कर्ज को चुकाने में सफल होंगे. आर्थिक क्षेत्र में कार्य में प्रगति होगी. पहले से लंबित पड़ी योजनाओं में तेजी आएगी. नवीन संपत्ति खरीदने के योग बनेंगे. इस संबंध में आपको अधिक परिश्रम करने की आवश्यकता रहेगी. समस्या का समाधान होगा. किसी विपरीत साथी से कीमती उपहार अथवा धन मिल सकता है. सप्ताहअंत में आपकी आर्थिक स्थिति में सामान्य सुधार होगा. किसी वरिष्ठ परिजन से बिना मांगे आपको धन मिल सकता है. व्यापार में अच्छी आमदनी होने के संकेत मिल रहे हैं. व्यापारिक कार्य को मन लगाकर करें. अपने मन को इधर-उधर न भटकने दें. आपकी आमदनी प्रभावित हो सकती है. पुराना वाहन देखकर नया वाहन खरीदने की योजना बन सकती है. इष्ट मित्रों के सहयोग से सहयोग बनने के योग बनेंगे. सामाजिक कार्य में दिखावा करने के लिए अधिक धन खर्च करने से बचें.

कर्क (Cancer)

सप्ताह आरंभ में आर्थिक क्षेत्र में उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी. संपत्ति मिलने की बाधा किसी वरिष्ठ परिजन के हस्तशेप से दूर होगी. अपनी निजी परिस्थितियों को दृष्टिगत रखकर आर्थिक योजनाओं की रूपरेखा बनाएं. लाभ की जगह हानि भी हो सकती है. वाहन लेने की योजना सफल हो सकती है. युवा सट्टा खेलने से बचें. सप्ताह मध्य में व्यापार में आमदनी कम खर्च अधिक होगा. कार्य स्थल की साज सज्जा पर आप अधिक धन खर्च कर सकते हैं. आर्थिक बजट को व्यवस्थित रखें. धन अनावश्यक अचानक खर्च हो सकता हैं. अपनी आमदनी के स्रोतों पर ध्यान दें. संपत्ति संबंधित कार्यों में सावधानी बरतें. अन्यथा हानि भी हो सकती है. शराब पीकर अधिक धन या कीमती वस्तु साथ न रखें. आपकी कीमती वस्तु गुम अथवा चोरी हो सकती है. या आपका धन गिर सकता है. सावधान रहे. सप्ताह अंत में आर्थिक क्षेत्र में धीरे-धीरे प्रगति होगी. भावुकता से बचें. धैपूर्वक निर्णय लें. अधिक शीघ्रता से बचें. पैतृक धन संपत्ति संपत्ति खरीदने हेतु आप विशेष रूप से प्रयासरत रहेंगे. आपको अपनी जमा पूंजी निकाल कर अधिक खर्च करनी पड़ सकती है. कार्य बनने से आपकी धन संपत्ति में वृद्धि होगी. फिजूल खर्ची से बचें.

सिंह (Leo)

सप्ताह आरंभ में आर्थिक लेनदेन में कोई चूक हो सकती है. जिससे आपको बड़ी धन हानि होने के संकेत मिल रहे हैं. जल्दबाजी में धन के लेनदेन में कोई बड़ा निर्णय न करें. सोच समझकर निर्णय करें. नवीन संपत्ति के क्रय विक्रय में जल्दबाजी न करें. किसी के बहकावे में ना आए. अपने सामर्थ्य अनुसार कार्य करें. आर्थिक स्थिति को सुधारने हेतु आय के नए स्रोत तलाशे. सप्ताहमध्य में आर्थिक क्षेत्र में परिस्थितियों अधिकांश अनुकूल रहेंगी. पूंजी निवेश की योजना बन सकती है. नवीन संपत्ति खरीदने के योग बनेंगे. किसी परिजन को रोजगार मिलने से परिवार की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. व्यापार की यात्रा लाभकारी सिद्ध होगी. उधार दिया गया धन वापस आ सकता है. परिवार का खर्च बढ़ा चढ़ा रहेगा. जिस पर जमा पूंजी अधिक खर्च हो सकती है. सप्ताह अंत में आर्थिक स्थिति में पहले से सुधार होगा. पूंजी निवेश की योजना बनेगी. पुरानी संपत्ति का विक्रय करके नवीन संपत्ति खरीदने के योग बन सकते हैं. अपनी धन संबंधी किसी महत्वपूर्ण बात को आप विरोधी अथवा शत्रुओं को पता न चलने दें. अन्यथा षड्यंत्र रचकर वह आपको बड़ी धन हानि पहुंचा सकते हैं.

कन्या (Virgo)

सप्ताह आरंभ में आर्थिक स्थिति में किए गए प्रयासों का सामान्य लाभ प्राप्त होने की संभावना रहेगी. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. संपत्ति संबंधी करे के लिए यह समय अच्छा नहीं रहेगा. सतर्कता बरतें. किसी महत्वपूर्ण कार्य की बाधा धन के माध्यम से दूर होगी. सप्ताह मध्य में आर्थिक स्थिति में अचानक लाभ होने की संभावना रहेगी. वस्त्र आभूषण की खरीदारी पर अधिक धन खर्च हो सकता है. जमा पूंजी धन में वृद्धि होगी. नवीन संपत्ति खरीदने के लिए यह समय अधिक सकारात्मक नहीं रहेगा. इस संबंध में सावधानी बनाए रखें. किसी के बहकावे में न आएं. परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम पर अधिक धन खर्च हो सकता है. आप अपने सामर्थ्य अनुसार कार्य करें. अन्यथा आपको आभूषण आदि गिरवी रखकर धन का इंतजाम करना पड़ सकता है. सप्ताह अंत में व्यापार में उतार चढ़ाव की स्थिति रहेगी. आमदनी अधिक होगी. आय के स्रोत तलाशने की कोशिश करें धन का सदुपयोग करें. अनावश्यक खर्च होने की संभावना रहेगी. मकान ,भूमि, खरीदने की योजना बनेगी. इस संबंध में मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा. पैतृक धन संपत्ति का बंटवारा हो सकता है. जिससे आपकी आर्थिक स्थिति यकायक सुधर सकती है. जुआ सट्टा खेलने से बचें.

तुला (Libra)

सप्ताह आरंभ में आर्थिक क्षेत्र में विशेष प्रगति होने की संभावना कम रहेगी. धन लेनदेन में सावधानी रखें. भूमि, भवन, वाहन के क्रय विक्रय के लिए यह समय अधिकांशत अच्छा रहेगा. कोई भी बड़ा कार्य परिजनों मित्रों से परामर्श लेकर करें. धन लेनदेन में जल्दबाजी करने से बचें. परिवार में सुख सुविधा की वस्तुओं की खरीद कर ला सकते हैं. जमा पूंजी खर्च होने के संकेत मिल रहे हैं. सप्ताह मध्य में आर्थिक मामलों में बुद्धिमत्ता पूर्वक निर्णय लें. निजी परिस्थितियों को ध्यान में रखकर पूरी निवेश करें. नवीन संपत्ति के कार्य के लिए यह समय सकारात्मक नहीं रहेगा. कार्य में लगे लोगों को प्रचुर मात्रा में धन प्राप्त होगा. दलाली आदि के कार्य संलग्न लोगों को कुछ कठिनाई के बाद आंशिक रूप से धन लाभ होगा. किसी भी कार्य में जल्दबाजी न करें. सप्ताहअंत में संपत्ति संबंधी क्रय विक्रय की दृश्य यह समय आपके लिए सामान्य ठीक रहेगा. नवीन वाहन खरीदने के योग बनेंगे. आर्थिक लेनदेन में अधिक सावधानी बरते. पहले से रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है. किसी प्रियजन के यकायक अस्वस्थ अथवा बीमार होने पर आपको जमा पूंजी निकाल कर खर्च करनी पड़ेगी. साथी किसी से धन उधार लेना पड़ सकता है. पहले से रुका हुआ धन प्राप्त होने के भी संकेत मिल रहे हैं. पैतृक धन संपत्ति के क्रय विक्रय की योजना बन सकती है.

वृश्चिक (Scorpio)

सप्ताह आरंभ में धन की आमदनी कम होगी. खर्च अधिक होगा. धन की अंदाज के साथ ही धन का अपव्यय को भी रोकने का प्रयास करें. धन के लेनदेन में अतिरिक्त सावधानी बरतें. भूमि के क्रय विक्रय के लिए स्थिति सामान्य रूप से शुभ रहेगी. परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम पर अधिक धन खर्च हो सकता है. सुख उपभोग की वस्तुओं की खरीदारी कर सकते हैं. संतान की जिद पर आपके परिवार सहित घर से बाहर भोजन करने जाना पड़ सकता है. जिस पर भारी भरकम धन खर्च हो सकता है. सप्ताह मध्य में आर्थिक क्षेत्र में किए गए प्रयासों में महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगेगी. अचानक धन लाभ तथा धन खर्च होने की संभावना बन रही है. वाहन मकान खरीदने की योजना बनेगी. परिवार का खर्चा बढ़ा चढ़ा रहेगा. परिवार में अतिथियों के आवागमन से उपहार एवं धन का लाभ हो सकता है. शराब आदि का सेवन करने से बचें. सप्ताह अंत में आर्थिक मामलों में नीतिगत रूप से निर्णय लेने पड़ सकते हैं. धन की बचत क्यों ध्यान दें. अनावश्यक खर्च बढ़ सकता है. संपत्ति संबंधित क्रय विक्रय के लिए यह समय अधिक शुभ नहीं रहेगा. जल्दबाजी में कोई बड़ा निर्णय न ले. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को कंपनी की ओर से कीमती उपहार अथवा धन मिल सकता है. जिससे आपकी जमा पूंजी में वृद्धि होगी. जुआ सट्टा खेलने से बचें.

धनु (Sagittarius)

सप्ताह आरंभ में व्यापार में आमदनी कम खर्च बड़ा चढ़ा रहेगा. जिससे आपकी जमा पूंजी में कमी आ सकती है. आर्थिक मामलों में समान सुधार होने के योग बनेंगे. आय के नए स्रोत तलाशने की कोशिश करें. भूमि, भवन ,वाहन क्रय विक्रय कर में लगे लोगों को विशेष लाभ होगा. अपनी परिस्थितियों को ध्यान में रखकर ही बड़ा पूंजी निवेश आदि करें. संपत्ति खरीदने की दिशा में प्रयासरत रहेंगे. सप्ताह मध्य में जमा पूंजी धन में वृद्धि होगी. सगे संबंधियों के सहयोग से संपत्ति संबंधी कार्यों के बनने की संभावना रहेगी. नवीन वाहन खरीदने की योजना बनेगी. परिवार में अतिथियों के आगमन से परिवार का खर्च बढ़ा चढ़ा रहेगा. पारिवारिक समस्या का समाधान धन के माध्यम से हो सकता है. नवीन आय के स्रोत लाभकारी सिद्ध होंगे. सप्ताहअंत में आर्थिक स्थिति कुछ कमजोर रहेगी. व्यापार में अपेक्षित आमदनी ना होने से जमा पूंजी में कमी आ सकती है. नई संपत्ति आदि खरीद रहे हैं तो उसे किसी दूसरे के नाम से लें. जल्दबाजी न करें. आर्थिक मामलों में धैर्यपूर्वक निर्णय लें. आमदनी के साथ-साथ खर्च भी उसी अनुपात में होने के योग बनेंगे. संतान की किसी जिद के आगे आपको किसी से धन उधार लेकर खर्च करना पड़ सकता है. अपने खर्चीले स्वभाव पर अंकुश लगाए.

मकर(Capricorn)

सप्ताह आरंभ में संपत्ति के क्रय विक्रय के लिए यह समय अधिक सकारात्मक नहीं रहेगा. इस संबंध में सोच समझ कर अंतिम निर्णय ले. धन का सदुपयोग करें. अनावश्यक खर्च होने की संभावना अधिक हो सकती है. धन के लेनदेन सावधानी रखें. किसी महत्वपूर्ण कार्य की बाधा धन के माध्यम से दूर होने पर प्रचुर मात्रा में धन प्राप्त होगा. फिजूल खर्ची से बचें. सप्ताह मध्य में आर्थिक क्षेत्र में सुधार होने की संभावना रहेगी. संपत्ति क्रय विक्रय संबंधी कार्यों के प्रति जागरूक रहे. विवादास्पद परिस्थितियों से बचने का प्रयास करें. किसी पुराने कर्ज को चुकाने में सफल होंगे. नई आई के स्रोत तलाशने में सफल होंगे. सप्ताह अंत में आर्थिक मामलों में धीरे-धीरे प्रगति होगी. धन के लेनदेन में सावधानी बरतें. नई संपत्ति खरीदने की दिशा में प्रयासरत रहेंगे. परंतु इस संबंध में सफलता प्राप्त होने की संभावना कम रहेगी. पैतृक धन संपत्ति विवाद किसी उच्च प्रदेश व्यक्ति के हस्तशेप से सुलझ सकता है. जिससे आपकी धन संपत्ति में वृद्धि होने के संकेत मिल रहे हैं. जुआ सट्टा खेलने से बचें.

कुंभ (Aquarius)

सप्ताह आरंभ में आर्थिक क्षेत्र में लाभ साथ व्यय भी उसी अनुपात में होने की संभावना रहेगी. संपत्ति खरीदने की दिशा में प्रयास करते रहेंगे. इस संबंध में मित्रजनों का सहयोग प्राप्त होगा. किसी पुराने लेनदेन में सावधानी बरतें. अन्यथा आपको बड़ी धन हानी हो सकती है. व्यापार में जीवनसाथी के सहयोग से प्रचुर मात्रा में धन लाभ होगा. सुख उपभोग की वस्तुओं की खरीदारी कर सकते हैं. सप्ताह मध्य में संपत्ति संबंधी आर्थिक आर्थिक स्थिति में संपत्ति संबंधी कार्यों को टालने से बचें. महत्वपूर्ण कार्यों में सक्रियता के साथ कार्य निर्णय ले. आपको धन लाभ होगा. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. परंतु आय के अनुपात में धन खर्च भी होगा. धन के लेनदेन में सावधानी बरतें. संपत्ति संबंधी कार्यों में विशेष लाभ होने की संभावना नहीं रहेगी. इस संबंध में प्रयास करने पर भी सफलता नहीं मिलेगी. नियमित अपने व्यापार की व्यापार का अवलोकन कर सुधार की कोशिश करें. आमदनी बढ़ेगी. किसी अतिथि के आने से घर का खर्च बढ़ा चढ़ा रहेगा. सप्ताह अंत में धन संपत्ति आर्थिक मामलों में सामान्य सफलता प्राप्त होगी. नई आर्थिक योजनाओं के प्रति रुझान पड़ेगा. इस संबंध में इष्ट मित्रों का सहयोग प्राप्त हो सकता है. किसी पुराने व्यापार को पुन: शुरू कर सकते हैं. परिजनों एवं मित्रों से आर्थिक मदद प्राप्त होगी. परिवार में किसी परिजन के कारण अत्यधिक धन खर्च हो सकता है. सामाजिक कार्यों पर दिखावा करने से बचें.

मीन (Pisces)

सप्ताह आरंभ में आर्थिक मामलों में बुद्धिमत्ता पूर्वक निर्णय लें. अपनी स्वयं की परिस्थितियों को ध्यान में रखकर पूंजी निवेश करें. नवीन भूमि ,वाहन खरीदने की योजना बनेगी. किसी पुराने कर्ज को उतारने में सफल होंगे. सामाजिक कार्य पर दिखावा करने के लिए अधिक धन खर्च करने से बचें. पुराना वाहन देखकर नया वाहन खरीदने की योजना बन सकती है. सप्ताह मध्य में आर्थिक स्थिति को सुद्धरण बनाने के लिए अतिरिक्त परिश्रम करना पड़ेगा. जहां तक हो सके कर्ज लेने से बचें. संपत्ति संबंधी विवादों को बुद्धि से सुलझाने का प्रयास करें. पैतृक संपत्ति मिलने के संकेत प्राप्त हो रहे हैं. जीवनसाथी की जिद के कारण आपको जमा पूंजी निकाल कर खर्च करनी पड़ सकती है. सप्ताहअंत व्यापार में आमदनी बढ़ाने के प्रयास सफल होंगे. आय के नए स्रोत तलाशने की कोशिश करें. राजनीतिक क्षेत्र में लोगों को कोई लाभ का पद मिल सकता है. जिससे आपकी आर्थिक स्थिति सुधर सकती है. आर्थिक मामलों में सावधानी पूर्वक निर्णय लें. अपनी आवश्यकताओं पर नियंत्रण रखें. संपत्ति के क्रय विक्रय संबंधी कार्यों में व्यवस्था बढ़ सकती है. शीघ्रता में कोई बड़ा निर्णय ना ले.

Leave a Comment