Sanju Samson 31th Birthday: पिछले कुछ दिनों से संजू सैमसन का नाम चर्चा में है. और, उसकी वजह है उनकी विंडो ट्रेडिंग. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, CSK रवींद्र जडेजा और सैम करन की जगह संजू सैमसन को राजस्थान रॉयल्स से ट्रेड कर सकती है. उम्मीद के मुताबिक ये ट्रेड डील हकीकत में तब्दील हुई तो ये पहली बार होगा जब संजू सैमसन IPL में पीली जर्सी में खेलते दिखेंगे. अब बड़ा सवाल ये है कि CSK में जाने से पहले संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स से कितना पैसा कमाकर जाएंगे? ये रकम 100 करोड़ या 150 करोड़ की नहीं बल्कि कुछ और ही है.
राजस्थान रॉयल्स के लिए कितने सीजन खेले?
संजू सैमसन और राजस्थान रॉयल्स का साथ कुल मिलाकर 11 सीजन का रहा है. वो पहले 2013, 2014 और 2015 सीजन के लिए राजस्थान रॉयल्स से जुड़े. फिर 2018 से वो लगातार IPL 2025 तक राजस्थान रॉयल्स से जुड़े रहे. संजू सैमसन ने IPL में अपना डेब्यू 2012 सीजन में KKR के लिए किया था. उसके बाद वो 2016 और 2017 सीजन दिल्ली फ्रेंचाइजी से खेले.
11 सालों में राजस्थान रॉयल्स से कितना पैसा कमाया?
साफ है कि अपने 15 साल के IPL करियर में संजू सैमसन 11 साल सिर्फ राजस्थान रॉयल्स से खेले हैं. मगर इन 11 सालों में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स से कितना पैसा कमाया है? राजस्थान रॉयल्स से हुई उनकी कुल कमाई 11 सालों में 93 करोड़ रुपये रही है. इसमें सबसे ज्यादा एक सीजन में 18 करोड़ रुपये उन्होंने IPL 2025 में कमाए हैं.
View this post on Instagram
कब-कब राजस्थान से कितना मिला पैसा?
2013 में राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन को जब खुद से जोड़ा था, तब उसने उन्हें 1 करोड़ रुपये दिए थे. उसके बाद अगले दो सीजन उन्हें 4-4 करोड़ रुपये मिले. 2 साल के अंतराल के बाद 2018 में जब वो फिर से राजस्थान रॉयल्स से जुड़े तो उन्हें 8 करोड़ रुपये दिए गए. यही रकम उन्हें अगले तीन सीजन में भी मिली. IPL 2022 में संजू सैमसन के पैसे को बढ़ाकर 14 करोड़ रुपये किया गया. और ये रकम उन्हें IPL 2024 तक राजस्थान रॉयल्स से मिली. जबकि IPL 2025 में उन्हें 18 करोड़ रुपये दिए गए.
CSK हो सकती है सैमसन की चौथी IPL टीम
राजस्थान रॉयल्स से कुल 93 करोड़ रुपये की कमाई करने के बाद संजू सैमसन के अब चेन्नई सुपर किंग्स में जाने की खबरें हैं. ऐसा होने पर चेन्नई सुपर किंग्स IPL में उनकी चौथी टीम होगी.