Sania Mirza New Business:भारत की पूर्व टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा अब एक नए अंदाज में नजर आने वाली हैं. उन्होंने भारत में महिला टेनिस को आगे बढ़ाने के लिए एक खास तरह की कंपनी खोली है. 6 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन सानिया ने मंगलवार को ‘द नेक्स्ट सेट’ नाम की एक पहल की घोषणा की है.’द नेक्स्ट सेट’ का मकसद भारत की टॉप और उभरती महिला एथलीटों को सलाह और समर्थन देना है. सानिया की ये फर्म टॉप लेवल की महिला टेनिस प्लेयर्स को मदद करेगी. ये कंपनी उन्हें और ज्यादा प्रोफेशनल बनाने के लिए काम करेगी.
सानिया मिर्जा की कंपनी देगी मदद
सानिया मिर्जा की इस कंपनी का पहला मकसद महिला खिलाड़ी को कोच, फिजियोथेरेपिस्ट और ट्रेनर देना होगा जो कि पूरे टूर्नामेंट में खिलाड़ी के साथ ट्रैवल करेंगे. इसके अलावा सानिया मिर्जा की एकेडमी में स्पेशल टेनिस कैंप और कोचिंग वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा. इन वर्कशॉप में खिलाड़ियों के तकनीकी, रणनीतिक, शारीरिक और मानसिक पहलुओं पर ध्यान दिया जाएगा.
सानिया मिर्जा के लिए खास है द नेक्स्ट सेट
सानिया मिर्जा ने कहा कि द नेक्स्ट सेट उनके लिए बेहद खास है. उन्होंने कहा, ‘ द नेक्स्ट सेट मेरे बेहद करीब है. खेल में अपने सफर के उतार-चढ़ाव को खुद झेलने के बाद, मैं ये अच्छी तरह जानता हूं कि सही समय पर सही मार्गदर्शन और सलाह आपके करियर को कितनी बेहतर राह पर ले जा सकता है.’ सानिया ने आगे कहा, ‘भारतीय महिला टेनिस में काफी टैलेंट है, और सही समर्थन के साथ, हमारी खिलाड़ी बड़े सपने देख सकती हैं और वर्ल्ड लेवल पर कंपीट कर सकती हैं. ये पहल मेरी ओर से योगदान देने और अगली पीढ़ी के लिए मजबूत रास्ते बनाने का एक तरीका है.’
सानिया मिर्जा का करियर
सानिया मिर्जा भारत की सबसे सफल टेनिस खिलाड़ी हैं. सानिया मिर्जा ने अपने करियर में 72 लाख डॉलर इनामी राशि हासिल की. वो डबल्स में नंबर 1 रहीं और उनके नाम 6 ग्रैंड स्लैम हैं. तीन ग्रैंड स्लैम उन्होंने वीमेंस डबल्स और 3 ग्रैंड स्लैम उन्होंने मिक्स्ड डबल्स में जीते थे.