Sameer Minhas: पाकिस्तान को U19 एशिया कप जिताने वाला खिलाड़ी हिंदू या मुस्लिम? ये है समीर मिन्हास का सच

Sameer Minhas Religion: पाकिस्तान अंडर-19 क्रिकेट टीम के उभरते सितारे समीर मिन्हास इन दिनों सुर्खियों में हैं. हाल ही में न U19 एशिया कप के फाइनल में भारत के खिलाफ उनकी 113 गेंदों पर 172 रनों की विस्फोटक पारी ने पाकिस्तान को 191 रनों से बड़ी जीत दिलाई थी. इस पारी में उन्होंने 17 चौके और 9 छक्के लगाए, जिससे टीम ने 347 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और भारत को 156 रनों पर समेट दिया. पूरे टूर्नामेंट में समीर ने 484 रन बनाए और अपनी बल्लेबाजी से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा.

कौन हैं समीर मिन्हास?

समीर का जन्म पाकिस्तान के मुल्तान में हुआ और वह ओपनिंग बल्लेबाज हैं, जो लेग-ब्रेक भी फेंकते हैं. क्रिकेट की शुरुआत उन्होंने नौ साल की उम्र से की थी और अंडर-13-अंडर-16 लेवल पर पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया. उनके परिवार में क्रिकेट की गहरी जड़ें हैं, बड़े भाई अराफात मिन्हास स्पिनर हैं और पाकिस्तान सीनियर टीम के लिए टी20 मैच खेल चुके हैं. वहीं, पिता काशिफ मिन्हास भी पूर्व अंडर-19 खिलाड़ी रहे हैं.

समीर मिन्हास का धर्म क्या है?

समीर मिन्हास के इस शानदार प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर समीर का सरनेम ‘मिन्हास’ को लेकर बहस छिड़ी हुई है. कई लोगों उन्हें हिंदू राजपूत बता रहे हैं तो कुछ मुस्लिम. दरअसल, मिन्हास समुदाय की जड़ें राजपूत वंश में हैं, जो सूर्यवंशी राजपूतों और डोगरा राजवंश से जुड़ी हैं. यह समुदाय भारत और पाकिस्तान दोनों में फैला हुआ है. भारत के उत्तरी हिस्सों जैसे पंजाब, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हिंदू और सिख मिन्हास राजपूत रहते हैं. दूसरी ओर पाकिस्तान के पंजाब और पीओके में मुस्लिम मिन्हास राजपूत परिवार हैं. यानी वह एक मुसलमान हैं और इस्लाम धर्म को मानते हैं.

समीर मिन्हास ने तोड़े कई बड़े रिकॉर्ड

अंडर-19 एशिया कप 2025 के फाइनल में समीर मिन्हास की 172 रनों की पारी काफी यादगार रही. उन्होंने इसके दम पर अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. वहीं, अंडर-19 एशिया कप के एक ऐडिशन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने. समीर मिन्हास ने 5 मैचों में 157.00 की औसत से 471 रन ठोके, इसके पहले अंडर-19 एशिया कप 2012 में पाकिस्तानी बल्लेबाज समी असलम ने 5 मैचों में 461 रन बनाए थे. समीर मिन्हास अब पाकिस्तान क्रिकेट के फ्यूचर माने जा रहे हैं.