Sam Curran Hat-trick: सैम करन की हैट्रिक ने श्रीलंका की कमर तोड़ी, T20I में 585 दिन बाद हुआ ऐसा

SL vs ENG, 1st T20I: कैंडी में खेला पहला T20I मुकाबला इंग्लैंड के नाम रहा. श्रीलंका को इस T20 इंटरनेशनल में डकवर्थ लुईस नियम के तहत 11 रन से हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ 3 T20I की सीरीज में इंग्लैंड की टीम 1-0 से आगे हो गई है. बारिश के चलते घटकर 17-17 ओवर के हुए इस मुकाबले की हाईलाइट सैम करन की हैट्रिक रही, जिसने श्रीलंका की कमर तोड़कर मैच का रुख बदलने में अहम भूमिका निभाई. सैम करन हैट्रिक लेकर छा गए. उन्होंने ये कारनामा श्रीलंका की इनिंग के 16वें ओवर में किया. T20I में 585 दिन बाद ऐसा हुआ जब इंग्लैंड के किसी गेंदबाज ने हैट्रिक ली है.

585 दिन बाद… जॉर्डन के बाद करन

T20I में हैट्रिक लेने वाले सैम करन इंग्लैंड के दूसरे गेंदबाज हैं. इस लिस्ट में पहले इंग्लिश क्रिकेटर का नाम क्रिस जॉर्डन है, जिन्होंने 585 दिन पहले यानी 23 जून 2024 को USA के खिलाफ ब्रिजटाउन में खेले मुकाबले में हैट्रिक ली थी. सैम करन ने 30 जनवरी 2026 को श्रीलंका के खिलाफ कैंडी में खेले सीरीज के पहले T20 में हैट्रिक ली.

View this post on Instagram

A post shared by Sony Sports Network (@sonysportsnetwork)

सैम करन की हैट्रिक में कौन-कौन बल्लेबाज नपे?

सैम करन ने अपनी हैट्रिक को पूरा करने के लिए दाशुन शनका, महीश तीक्षणा और महीश पाथिराना का शिकार किया. इन तीनों खिलाड़ियों को 16वें ओवर की चौथी, 5वीं और छठी गेंद पर आउट कर उन्होंने श्रीलंका की कमर तोड़ दी. इस हैट्रिक के चलते श्रीलंका की टीम का स्कोर देखते ही देखते 6 विकेट पर 129 रन से 9 विकेट पर 129 रन हो गया.

17-17 ओवर के मैच में इंग्लैंड ने श्रीलंका को हराया

सैम करन की हैट्रिक का ही असर रहा की श्रीलंका की टीम पूरे 17 ओवर भी नहीं खेल सकी और 16.2 ओवर में 133 रन पर ही उनकी पारी का अंत हो गया. इंग्लैंड को कैंडी में खेले पहले T20I को जीतने के लिए 134 रन का लक्ष्य मिला. इंग्लैंड की पारी 15 ओवर तक चली. बारिश के चलते उसके आगे का खेल नहीं हो सका. जब खेल रुका तो इंग्लैंड का स्कोर 4 विकेट पर 125 रन था और वो डकवर्थ लुईस नियम से 11 रन आगे था. वही उसकी जीत का अंतर बन गया.

प्लेयर ऑफ द मैच करन नहीं, रशीद बने

इस मैच में सैम करन ने 3 ओवर में 38 रन देकर 3 विकेट लिए. ये तीनों विकेट उनके हैट्रिक से आए. हालांकि, इंग्लैंड की जीत में प्लेयर ऑफ द मैच बने आदिल रशीद, जिन्होंने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट चटकाए.