भले ही पाकिस्तान की टीम एशिया कप 2025 के सुपर-4 में जगह बना चुकी है, लेकिन उसकी बल्लेबाजी इस टूर्नामेंट में चिंता का सबब बनी हुई है. टीम के सलामी बल्लेबाज सैम अय्यूब गेंदबाजी में तो कमाल कर रहे हैं, लेकिन बल्ले से वो पूरी तरह से नाकाम रहे हैं. यहां तक की वो इस टूर्नामेंट में अब तक अपना खाता भी नहीं खोल पाए हैं, जबकि वो तीन मैच खेल चुके हैं. इसको लेकर उनकी काफी आलोचना हो रही है. इस दौरान पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा ने सैम अय्यूब को लेकर बेतुका बयान दिया है. उनका कहना है कि सैम अपने डक से ऑमलेट बनाएंगे.
रमीज राजा ने क्या कहा?
पाकिस्तान से ओपनर सैम अय्यूब पिछले तीन मैचों में डक पर आउट हुए हैं. इस पर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी रमीज राजा ने तंज कसते हुए कहा, “सैम अय्यूब महानता की ओर बढ़ रहे हैं और वो अपने डक से ऑमलेट बनाएंगे”. रमीज राजा 23 साल के इस खिलाड़ी के प्रदर्शन से काफी निराश हैं.
अगर पिछले 8 T20I मैचों पर नजर डालें तो सैम अय्यूब ने केवल 111 रन बनाए हैं. इस दौरान वो चार बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं. उनका ये खराब प्रदर्शन पाकिस्तान के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. इसी वजह से पाकिस्तान की टीम शुरू से ही दबाव में आ जा रही है. इसका नजारा एशिया कप में पाकिस्तान के मैचों में देखने को मिला.
Ramiz Raja reacted to Saim Ayub’s hat-trick of ducks.#Cricket | #Pakistan | #RamizRaja | #SaimAyub | #AsiaCup2025 | #Dubai pic.twitter.com/Ytu2sEPqe9
— Khel Shel (@khelshel) September 18, 2025
एशिया कप में पाकिस्तान की बल्लेबाजी बनी मुसीबत
इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के बल्लेबाज अभी तक संघर्ष करते हुए नजर आए हैं. इस दौरान केवल मोहम्मद हारिस और फखर जमां ही फिफ्टी ठोक पाए हैं. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं बना पाया है.
सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान और सैम अय्यूब अब तक टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में बुरी तरह से असफल रहे हैं. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी भारत और UAE के खिलाफ शानदार पारी खेली, जिसकी वजह टीम किसी तरह से 100 का आंकड़ा पार कर पाई थी. अब सुपर-4 में अगर पाकिस्तान को अच्छा प्रदर्शन करना है तो उसके बल्लेबाजों को अच्छी बैटिंग करनी होगी.