एशिया कप में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की टक्कर होने वाली है. इस बार ये टक्कर फाइनल में है. पिछले दो मैचों में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को बुरी तरह हराया था और अब एक बार फिर खिताबी जंग में टीम इंडिया का पलड़ा भारी है. वैसे इस खिताबी जंग से पहले सैम अय्यूब की एक खास दोस्त ने उन्हें एक संदेश भेजा है. बात हो रही है पाकिस्तान की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर काशफ अली की जिन्होंने सैम अय्यूब से गुजारिश करते हुए कहा कि प्लीज वो फाइनल में रन बनाकर पाकिस्तान को जिताएं. काशफ अली ने सैम अय्यूब के लिए यहां तक कर दिया कि वो लोगों को बता दें उनकी वजह से परफॉर्मेंस नहीं गिरी है.
सैम अय्यूब को काशफ का संदेश
सैम अय्यूब के लिए पाकिस्तानी इन्फ्लुएंसर काशफ अली ने एक वीडियो बनाया, उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान और इंडिया का आखिरी मैच है, मेरी सारी दुआएं मेरी टीम के साथ हैं. सैम अय्यूब प्लीज लोगों को बता दो कि मेरी वजह से तुम्हारी परफॉर्मेंस में कोई कमी नहीं आई है. जाकर छक्के उड़ा दो, हमें निराश मत करना.हम पाकिस्तानियों की छोटी-छोटी खुशियां हमसे मत छीना करो.’
Saim, let everyone know your performance isnt affected because of me! — Social Media influencer Kashaf Ali clears the air ahead of the big match against India in the Asia Cup Final. #TOKInAsiaCup #PAKvIND #KashafAli pic.twitter.com/VsWTHzkFc0
— TOK Sports (@TOKSports021) September 28, 2025
सैम अय्यूब का खराब प्रदर्शन
सैम अय्यूब का प्रदर्शन इस एशिया कप में बेहद ही खराब रहा है. इस खिलाड़ी ने 6 मैचों में सिर्फ 23 ही रन बनाए हैं. उनका औसत 3.83 है. ये खिलाड़ी 4 बार शून्य पर आउट हो चुका है. हालांकि गेंदबाजी में इस खिलाड़ी ने अच्छा प्रदर्शन किया है. सैम अय्यूब ने 8 विकेट चटकाए हैं और उनका इकॉनमी रेट सिर्फ 6.58 रन प्रति ओवर है. लेकिन अय्यूब को पाकिस्तानी फैंस बल्लेबाजी की वजह से जानते हैं और ये खिलाड़ी है कि क्रीज पर टिकना तो छोड़िए चार बार बिना खाता खोले निपट चुका है.