India vs Pakistan: पाकिस्तान को सुपर 4 राउंड में भी भारत ने आसानी से हरा दिया. हालांकि इस मैच के दौरान कुछ विवाद भी हुए जिसमें से एक विवाद साहिबजादा फरहान के नाम रहा. साहिबजादा फरहान ने भारत के खिलाफ अर्धशतक लगाया और इसके बाद उन्होंने ऐसा जश्न मनाया जो विवाद की वजह बन गया. साहिबजादा ने अर्धशतक ठोकने के बाद अपने बल्ले को बंदूक की तरह पकड़ा और तीन-चार फायर करने के इशारे किए, उनके इस सेलिब्रेशन की तुलना एके-47 से की गई. अब साहिबजादा फरहान ने बताया है कि आखिर क्यों उन्होंने ऐसा किया और इसकी क्या वजह थी.
एके-47 सेलिब्रेशन की वजह क्या थी?
साहिबजादा फरहान ने बताया कि अर्धशतक लगाने के बाद उनका इस तरह जश्न मनाने का कोई प्लान नहीं था. उन्होंने सोचा नहीं था कि वो ऐसे ही जश्न मनाएंगे. साहिबजादा ने कहा, ‘वो सिर्फ उस पल में हुआ. मैं अर्धशतक का जश्न नहीं मनाता हूं. वो अचानक मेरे दिमाग में आया और मैंने कर दिया. मुझे नहीं पता लोग इसे किस तरह लेते है और मुझे इससे फर्क भी नहीं पड़ता.‘ साहिबजादा फरहान ने जश्न तो विवादित मनाया ही साथ ही उन्होंने अब बयान भी विवादित दिया है. साफ है उन्हें अपने जश्न पर कोई पछतावा नहीं है.
साहिबजादा की पारी गई बेकार
साहिबाजादा ने पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा 58 रन बनाए. उनके बल्ले से 3 छक्के और 5 चौके निकले. हालांकि उनका स्ट्राइक रेट महज 128 का रहा. मिडिल ओवर्स में वो पूरी तरह फंस गए जिसकी वजह से पाकिस्तान की टीम 200 रनों तक नहीं पहुंच पाई. अंत में पाकिस्तान की टीम 171 रनों तक ही पहुंची और इस लक्ष्य को टीम इंडिया ने 7 गेंद पहले 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. भारत की जीत के हीरो अभिषेक शर्मा रहे, जिन्होंने 39 गेंदों में 74 रन बनाए. शुभमन गिल ने 28 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली. तिलक वर्मा ने भी 19 गेंदों में नाबाद 30 रन बनाकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया.