Sahibzada Farhan: पाकिस्तानी बल्लेबाज नहीं आया बाज! गन-सेलिब्रेशन विवाद के बाद बैट पर लगाया ‘गनमोड’ स्टिकर, मचा बवाल

एशिया कप 2025 में पाकिस्तानी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान अपने खेल के साथ-साथ अपने गनशॉट सेलिब्रेशन के चलते काफी सुर्खियों में रहे थे. एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में फरहान ने अर्धशतकीय जड़ते हुए मैदान पर बंदूक चलाने जैसा इशारा किया था. जिसके बाद भारत ने ICC को आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद उन्हें आईसीसी ने चेतावनी भी दी थी. लेकिन वह अब एक बार फिर चर्चाओं में आ गए हैं, जिसकी वजह उनका बल्ला है.

पाकिस्तानी बल्लेबाज का ‘गनमोड’ स्टिकर बैट

दरअसल, साहिबजादा फरहान अपने बल्ले पर जिस कंपनी का लोगो लगाते हैं उसने इस खिलाड़ी के लिए एक स्टीकर जारी किया है. बैट बनाने वाली कंपनी ने फरहान के गन सेलिब्रेशन पर ‘गनमोड ‘ नाम से एक नया बैट स्टिकर लॉन्च किया है. जो उनके बंदूक वाले जश्न को दर्शाता है, जिसकी वजह से भारत बनाम पाकिस्तान सुपर 4 मैच के दौरान विवाद हुआ था. बल्ला बनाने वाली कंपनी सीएस इंटरनेशनल ने स्टिकर लॉन्च करते हुए साहिबजादा फरहान का एक वीडियो भी शेयर किया.

इस वीडियो में साहिबजादा फरहान ने आने वाले मैचों में अपने बल्ले पर इस स्टिकर का इस्तेमाल करने का इरादा भी जताया. लेकिन सोशल मीडिया पर बढ़ते बवाल को देख कुछ देर में बैट बनाने वाली कंपनी ने वीडियो को अपन अकाउंट से हटा दिया. वहीं, सोशल मीडिया पर फैंस भी साहिबजादा फरहान को जमकर ट्रोल कर रहे हैं.

आईसीसी के सामने दी थी सफाई

बता दें, साहिबजादा फरहान ने सुपर-4 के मुकाबले में भारत के खिलाफ 45 गेंदों पर 58 रन बनाए थे. लेकिन अर्धशतक पूरा करने के बाद उन्होंने गनशॉट सेलिब्रेशन किया था. लेकिन पहलगाम हमले और भारत के ऑपरेशन सिंदूर के संदर्भ में यह जश्न संवेदनशील माना गया. जिसके बाद फरहान ने आईसीसी के सामने सुनवाई में साफ किया था कि यह उनका निजी जश्न था, जो पठान संस्कृति का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि शादियों जैसी खुशी के अवसरों पर ऐसे इशारे आम हैं और इसमें कोई राजनीतिक मंशा नहीं थी. जिसके बाद आईसीसी ने उन्हें केवल चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था.