Sachin Yadav in World Championship: वर्ल्ड चैंपियनशिप में जो कमाल किया है, उसके बाद सचिन यादव का नाम अब जुबां से जाएगा नहीं. सचिन यादव भले ही मेडल नहीं जीत पाए लेकिन जो किया है, उससे जैवलिन में भारत की उम्मीदों की लौ को और रोशनी दे दी है. टोक्यो के जिस स्टेडियम में नीरज चोपड़ा ने साल 2020 में भारत को ओलंपिक का गोल्ड मेडल दिलाया था. उसी जगह पर 2025 में सचिन यादव ने देश का परचम बुलंद किया है. उन्होंने एक बार नहीं, दो बार नहीं बल्कि तीन बार इतनी दूर तक भाला फेंक दिया, जितनी दूर नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम जैसे चैंपियन भी नहीं फेंक पाए. हालांकि, बहुत कम ही लोग ये जानते होंगे सचिन यादव के जैवलिन थ्रोअर बनने की कहानी.
क्रिकेट मैच के दौरान जिसने देखा, उसने जैवलिन की तरफ मोड़ा
सचिन यादव को जैवलिन की ओर मोड़ने वाले उनके एक पड़ोसी और साथी संदीप यादव थे. उन्होंने ही सचिन को अपने गांव में एक दोस्ताना मैच के दौरान देखा था. जब संदीप ने सचिन को देखा तो वो गेंदबाजी कर रहे थे और उनकी स्पीड भी अच्छी थी. वो देख संदीप यादव इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने सचिन को भाला फेंकने की सलाह दी. उन्होंने सचिन से कहा था कि उनकी कद-काठी लंबी है और कंधे की स्पीड भी अच्छी है. ऐसे में उन्हें भाला फेंकना चाहिए.
सचिन के मुताबिक शुरू-शुरू में तो संदीप यादव ने ही उन्हें प्रशिक्षण दिया. लेकिन, फिर उन्हीं की सलाह पर ही उन्होंने नई दिल्ली जाकर जैवलिन थ्रो के जाने-माने कोच नवल सिंह के अंदर ट्रेनिंग लेनी शुरू की. नवल सिंह, संदीप यादव के तो कोच रह ही चुके थे, उसके अलावा उन्होंने ओलंपियन शिवपाल सिंह. पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट सुमित अंतिल और नवदीप सिंह जैसे खिलाड़ियों को कोचिंग दी है.
इंजरी और सर्जरी भी सचिन का इरादा नहीं तोड़ पाई
सचिन यादव के लिए हालांकि जैवलिन में भारत को रिप्रजेन्ट करने का काम इतना भी आसान नहीं रहा. इस बीच इंजरी और परफॉर्मेन्स से वो लगातार जूझते रहे. साल 2021 तक सचिन यादव का हाल ऐसा था कि वो 70 मीटर की दूरी तक नहीं छू पाए. लेकिन फिर उसी साल उनकी कोहुनी में ऐसी इंजरी हुई कि उन्हें सर्जरी करानी पड़ी. हालांकि, उन मुश्किलों को सचिन यादव ने अपने लिए बाधा नहीं बनने दिया. जल्दी ही रिकवर होकर वो एक बार फिर से फील्ड पर उतरे.
धोनी के शहर में पहली बार पार किया था 80 मीटर का फासला
इंजरी से उबरने के बाद सचिन यादव के अंदाज बदले-बदले से थे. इस बदले तेवर का असर भी दिखा. मई 2023 में धोनी के शहर रांची में हुए फेडरेशन कप में सचिन यादव ने पहली बार 80 मीटर का फासला पार क्या. वो 80.27 मीटर भाला फेंककर तीसरे स्थान पर रहे. अपने उस प्रदर्शन से सचिन यादव ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा.