SA20: हैट्रिक के साथ 5 विकेट, जिसे T20 वर्ल्ड कप के लिए नहीं चुना, उसने 4 ओवर में दिया करारा जवाब

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए लगभग सभी टीमों का ऐलान हो गया है. टीम इंडिया के सेलेक्शन को लेकर तो काफी चर्चाएं हुई हैं. वहीं कुछ अन्य टीमों में भी खिलाड़ियों की अनदेखी पर बहस छिड़ी है. साउथ अफ्रीका की कहानी भी ऐसी है, जिसमें 2-3 खिलाड़ियों को न चुने जाने पर बवाल मचा है. इनमें से ही एक तेज गेंदबाज लगातार अपने प्रदर्शन से जवाब दे रहा है. ये तेज गेंदबाज हैं ओट्टनील बार्टमैन, जो SA20 लीग में सबसे ज्यादा विकेट ले चुके हैं और इस बार तो उन्होंने हैट्रिक लेकर अपनी टीम को आसान जीत दिलाई.

सेंचुरियन में गुरुवार 15 जनवरी को खेले गए मुकाबले में बार्टमैन का ये कमाल देखने को मिला. पार्ल रॉयल्स के लिए खेलने वाले बार्टमैन ने प्रिटोरिया कैपिटल्स के खिलाफ ये कमाल किया. SA20 के 25वें मैच में प्रिटोरिया की टीम पहले बैटिंग के लिए उतरी लेकिन उसकी शुरुआत ही खराब रही और इसकी वजह बार्टमैन ही थे. अपने पहले ओवर (पारी का चौथा ओवर) में ही बार्टमैन ने लगातार 2 विकेट हासिल कर लिए. ये दोनों विकेट उन्हें ओवर की शुरुआती गेंदों पर मिले.

पहले ओवर में चूके, आखिरी में झटकी हैट्रिक

हालांकि बार्टमैन हैट्रिक नहीं ले पाए लेकिन उन्होंने प्रिटोरिया को शुरू से ही बैकफुट पर धकेल दिया. इसके बाद तो लगातार टीम के विकेट गिर रहे. फिर 19वें ओवर में आखिरी बार बॉलिंग के लिए आए बार्टमैन ने अपने अधूरे काम को पूरा कर ही दम लिया. एक बार फिर ओवर की शुरुआती 2 गेंदों पर 2 विकेट झटकने वाले बार्टमैन ने इस बार लगातार 3 विकेट भी अपने नाम कर लिया और इस तरह हैट्रिक लेकर अपने लिए इस मैच को खास बना दिया. हैट्रिक के साथ ही इस मैच में उनके 5 विकेट भी हो गए. उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 16 रन खर्चते हुए ये 5 शिकार किए.

SA20 में सबसे ज्यादा विकेट

बार्टमैन का ये प्रदर्शन साउथ अफ्रीकी सेलेलक्टर्स के लिए सीधा संदेश था, जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप की टीम में उन्हें नहीं चुना. इस तेज गेंदबाज की अनदेखी पर पहले ही सवाल उठ चुके हैं और दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने भी साउथ अफ्रीकी टीम में बार्टमैन को जगह न मिलने पर हैरानी और निराशा जताई थी. इस निराशा के बावजूद बार्टमैन लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और टूर्नामेंट में अभी तक सबसे ज्यादा 16 विकेट हासिल कर चुके हैं.

पार्ल रॉयल्स की आसान जीत

मुकाबले की बात करें तो बार्टमैन की घातक बॉलिंग के दम पर पार्ल ने प्रिटोरिया को 19.1 ओवर में सिर्फ 127 रन पर ढेर कर दिया. फिर खुद भी खराब शुरुआत करने के बावजूद प्रिटोरिया ने 15.1 ओवर में ही ये लक्ष्य हासिल कर लिया और 6 विकेट से जीत दर्ज की. उसके लिए रूबिन हरमन ने सबसे ज्यादा 46 और डैन लॉरेन्स ने 41 रन बनाए, जबकि कप्तान डेविड मिलर ने ताबड़तोड़ 28 रन बनाकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया. इस जीत के साथ ही पार्ल रॉयल्स ने पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान भी हासिल कर लिया.