SA20: न बारिश हुई न आई आंधी, फिर भी रद्द हो गया मुकाबला, Live मैच में अचानक ऐसा क्या हो गया?

साउथ अफ्रीका में इन दिनों क्रिकेट सीजन पूरी रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. एक तरफ भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अंडर-19 वनडे सीरीज खेली जा चुकी है तो वहीं टी20 लीग SA20 का रोमांच भी देखने को मिल रहा है. वैसे तो इस लीग में ज्यादातर मुकाबले पूरे हो रहे हैं और रोमांचक खेल भी दिख रहा है लेकिन गुरुवार को एक मैच बीच में ही रोकना पड़ा और फिर इसे रद्द कर दिया गया. जोबर्ग सुपर किंग्स और पार्ल रॉयल्स का ये मैच सिर्फ एक पारी के बाद रद्द हो गया और इसकी वजह बारिश या आंधी जैसी आम बातें नहीं, बल्कि बिजली का चमकना था.

पहली पारी खत्म होते ही आई आसमानी आफत

8 जनवरी को जोहानिसबर्ग में खेले गए इस मुकाबले में मेजबान जोबर्ग सुपर किंग्स ने पहले बैटिंग की. इस टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 187 रन का दमदार स्कोर खड़ा किया. जोबर्ग के लिए इंग्लिश ओपनर जेम्स विंस ने सिर्फ 43 गेंदों में 75 रन की बेहतरीन पारी खेली. उनके अलावा कप्तान फाफ डुप्लेसी ने भी 39 रन बनाए, जिसके दम पर टीम इस स्कोर तक पहुंच पाई. मगर इससे पहले कि पार्ल रॉयल्स का रन चेज शुरू होता, पारी के ब्रेक के दौरान ही मैदान पर बिजली चमकने लगी.

वांडरर्स स्टेडियम में मौजूद स्क्रीन पर भी आयोजकों की ओर से दर्शकों के लिए चेतावनी जारी कर दी गई कि बिजली चमकने के कारण मैच रोका गया है और सभी लोग सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं. साथ ही दर्शकों को ये हिदायत भी दी गई कि वो खुले इलाके में न रहें. वहीं पहली पारी खत्म होने के बाद से ही ड्रेसिंग रूम में बैठे खिलाड़ी और अंपायर भी मैदान पर नहीं उतरे. मगर जब हालात सुधरे नहीं तो अंपायरों ने मुकाबले को वहीं रद्द करने का फैसला किया. इसके चलते दोनों टीम को बराबर पॉइंट मिले.

भारत के अंडर-19 मैच के दौरान भी हुआ ऐसा

वैसे हाल के दिनों में ये पहला मौका नहीं है, जब साउथ अफ्रीका में बिजली चमकने के कारण मुकाबले प्रभावित हुए हों. इससे पहले भारत-साउथ अफ्रीका अंडर-19 वनडे सीरीज में भी ऐसा ही हुआ था. सीरीज के पहले और दूसरे मैच के दौरान बिजली चमकने के कारण मुकाबले को बीच में ही रोकना पड़ा था. हालांकि वो वनडे मैच थे और इसलिए कुछ देर के बाद मुकाबले शुरू हो सके, जिन्हें वैभव सूर्यवंशी की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने जीता था. मगर ये बताता है कि साउथ अफ्रीका में ये वक्त क्रिकेट के लिए कभी-कभी मुश्किल साबित हो जाता है.