SA vs BAN, Women’s World Cup: साउथ अफ्रीका ने चौंकाया, 166 गेंदों पर 0 रन बनाकर भी बांग्लादेश के जबड़े से छीनी जीत

Women’s World Cup 2025: महिला वर्ल्ड कप 2025 में 13 अक्टूबर को बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला खेला गया. वाइजैग में खेले इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 3 विकेट से हराया. साउथ अफ्रीका के लिए जीत की राह आसान नहीं थी. क्योंकि, एक वक्त मुकाबले के अंदर वो मुश्किल में दिख रही थी. मैच पूरी तरह से बांग्लादेश की गिरफ्त में जाता दिख रहा था. लेकिन, वो कहते हैं ना कि क्रिकेट में जब तक आखिरी गेंद ना डल जाए, तब तक उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए. कुछ ऐसा ही नजारा इस मैच में भी दिखा. बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका का ये मुकाबला अंतिम गेंद तक तो नहीं चला पर आखिरी ओवर तक जरूर गया, जिसमें दिखा ड्रामा रोमांच और सस्पेंस से भरपूर रहा.

साउथ अफ्रीका ने फिर चौंकाया

मुकाबले में हुआ क्या अब जरा वो जान लीजिए. बांग्लादेश ने पहले बैटिंग की और 50 ओवर में 6 विकेट पर 232 रन बनाए. बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा 51 रन शोरना अख्तर ने बनाए, जिसमें 3 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. अब साउथ अफ्रीका के सामने 233 रन का लक्ष्य था, जिसे उन्होंने 3 गेंद बाकी रहते ही हासिल कर लिया. अब साउथ अफ्रीका ने लक्ष्य तो भेदा ने सबको चौंकाते हुए. क्योंकि कोई चीज एक बार हो तो समझ आता है. लेकिन, महिला विश्व कप 2025 में साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश के खिलाफ जो कमाल किया, वो लगातार उसके दूसरे मैच में दिखा था.

साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को तब हराया, जब रन चेज में उसकी आधी टीम, यानी 5 बल्लेबाज सिर्फ 78 रन पर पवेलियन लौट चुके थे. साउथ अफ्रीका ने ऐसा ही कमाल पिछले मैच में भारत के खिलाफ भी किया था, जहां 252 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए उसके 5 विकेट सिर्फ 81 रन पर गिर गए थे. मतलब, लगातार महिला वर्ल्ड कप के दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने अपने विरोधी के जबड़े से जीत को छीनकर दिखाया है.

166 गेंदों पर 0 रन, फिर भी जीते

बड़ी बात ये भी है साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश के खिलाफ 166 गेंदों पर जीरो रन यानी एक भी रन नहीं बनाने के बाद ये कमाल किया है. ये 166 वो गेंदें रहीं जो उसके बल्लेबाजों ने मैच में डॉट खेली. या यूं कहें कि बांग्लादेश के सभी गेंदबाजों ने मिलकर डॉट फेंकी. साउथ अफ्रीका के खिलाफ बांग्लादेश ने अपने 7 गेंदबाज आजमाए थे.

बांग्लादेश के हाथ से जीत फिसल कैसे गई?

अब सवाल है कि 166 गेंदें डॉट खेलने और सिर्फ 78 रन पर 5 विकेट गंवाने के बाद भी साउथ अफ्रीका ने मैदान मारा कैसे? उसे जीत किसने दिलाई? तो एक बार फिर से संकटमोचक वही खिलाड़ी बनीं, जिन्होंने पिछले मैच में भारत के जबड़े से जीत छीनी थी. उन्होंने ही बांग्लादेश के खिलाफ भी अपना जलवा दिखाया, और टीम के गले में जीत का माला पहनाया.

हम बात कर रहे हैं क्लो ट्रायन और नैडिन डी क्लर्क की. भारत के खिलाफ पिछले मैच में 84 रन की विस्फोटक पारी खेलने वाली क्लर्क बांग्लदेश के खिलाफ 29 गेंदों पर 37 रन बनाकर नाबाद रहीं. यानी, टीम को जीत दिलाकर ही लौटीं. वहीं क्लो ट्रायन के बल्ले से निकले 62 रन और मारिजेन काप के साथ हुई उनकी पार्टनरशिप ने टीम को टॉप ऑर्डर के झटकों से उबारकर जीत की ओर धकेलने का काम किया. काप ने भी 56 रन बनाए. क्लो ट्रायन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.