Ruturaj Gaikwad in Ranji Trophy: दलीप ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में वेस्ट जोन की ओर से खेलते हुए शानदार शतक ठोकने वाले ऋतुराज गायकवाड़ ने रणजी ट्रॉफी में भी उसी अंदाज से बल्लेबाजी की. महाराष्ट्र की ओर से खेलते हुए गायकवाड़ ने टीम को मुश्किल से बाहर निकाला. इस दौरान उन्होंने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन वो अपना शतक पूरा नहीं कर पाए. टीम इंडिया से बाहर चल रहे गायकवाड़ ने रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में शानदार शुरुआत की और अपनी बल्लेबाजी का बेहतरीन नजारा पेश किया.
ऋतुराज गायकवाड़ की शानदार पारी
रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-बी के मुकाबले में केरल के खिलाफ महाराष्ट्र की शुरुआत पहली पारी में काफी खराब रही. उसके 5 बल्लेबाज केवल 18 रन पर पवेलियन लौट गए. इसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने जलज सक्सेना के साथ छठे विकेट के लिए 122 रनों की साझेदारी की.
हालांकि ऋतुराज गायकवाड़ फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपना 9वां शतक बनाने चूक गए. गायकवाड़ ने 151 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 91 रनों की पारी खेली. जलज सक्सेना ने 106 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 49 रन बनाए. लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे ऋतुराज गायकवाड़ ने दलीप ट्रॉफी में शानदार शतक ठोका था.
0/1
0/2
0/3
5/4
18/5THEN RUTURAJ GAIKWAD SMASHED 91 RUNS AGAINST KERALA IN RANJI TROPHY
Missed a well deserving Hundred by just 9 runs. pic.twitter.com/Oc59hefWCh
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 15, 2025
दलीप ट्रॉफी में ठोका था शतक
दलीप ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में सेंट्रल जोन के खिलाफ वेस्ट जोन की ओर से खेलते हुए ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार शतकीय पारी खेली थी. हालांकि उनकी इस पारी के बावजूद वेस्ट जोन फाइनल में जगह बनाने से चूक गई थी. इस मैच में गायकवाड़ ने 206 गेंदों में 25 चौकों और 1 छक्का की मदद से 184 रन बनाए थे.
जुलाई 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेलने वाले ऋतुराज गायकवाड़ ने अब तक 23 T20I मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 39.56 की औसत से 633 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक और 4 अर्धशतक शामिल है. इसके अलावा वो 6 वनडे मैचों में 19.16 की औसत से 115 रन बनाए हैं. इसमें एक अर्धशतक शामिल है. इसके अलावा 41 फर्स्ट क्लास मैचों की 70 पारियों में गायकवाड़ ने 42.50 की औसत से 2939 रन बनाए हैं. इसमें 8 शतक और 15 अर्धशतक शामिल है.