Rohit Sharma Video: रोहित शर्मा का मैच खत्म होने के बाद फैला झूठ, 155 रन ठोक मुंबई को दिलाई थी जीत

रोहित शर्मा ने विजय हजारे ट्रॉफी में सिक्किम के खिलाफ तूफानी शतकीय पारी खेली. रोहित शर्मा ने महज 94 गेंदों में 155 रन बनाकर मुंबई को जीत दिलाई. हालांकि इस मैच के खत्म होने के बाद झूठ फैल गया. दरअसल इस मैच के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें ये दावा किया गया कि सिक्किम के एक खिलाड़ी ने रोहित शर्मा के पैर छुए. हालांकि ये बिल्कुल सच नहीं है. वीडियो में ऐसा लग रहा है कि क्रिकेटर रोहित के पैर छूने के लिए झुका था, हालांकि, ध्यान से देखने पर पता चला कि वो खिलाड़ी अपनी टोपी उठा रहा था.

रोहित से हाथ मिलाने पहुंचा तो…

रोहित शर्मा के पास जब वो खिलाड़ी पहुंचा तो अचानक उसकी टोपी गिर गई. रोहित ने उससे हाथ मिलाया और उसकी पीठ भी थपथपाई. मैच की बात करें तो रोहित शर्मा ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया. ये खिलाड़ी 7 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी खेलने उतरा और उन्होंने पहले ही मैच में तूफानी शतक लगा दिया जिसमें उन्होंने 9 छक्के औ 18 चौके मारे. उन्होंने पहले विकेट के लिए अंगकृष रघुवंशी के साथ 141 रनों की साझेदारी की और बाद में मुशीर खान के साथ 85 रनों की साझेदारी कर उन्होंने मुंबई को आसान जीत दिलाई.

रोहित के साथ खेलने का सपना पूरा

रोहित शर्मा की तूफानी बैटिंग ने विरोधी टीम सिक्किम के खिलाड़ियों को भी उनका मुरीद बना दिया. सिक्किम के कप्तान लेयोंग लेपचा ने रोहित के साथ खेलने को सपना सच होने जैसा बताया. लेपचा ने कहा, ‘वर्ल्ड कप विजेता कप्तान के साथ एक ही मैदान पर खेलना सिक्किम के सभी खिलाड़ियों के लिए एक सपने के सच होने जैसा है. मुझे उनसे बात करने का मौका नहीं मिला क्योंकि वो हमेशा सुरक्षाकर्मियों से घिरे रहते हैं. वो बहुत बड़े खिलाड़ी हैं और उम्मीद है कि उनसे मिलने का मौका मिलेगा. हालांकि बल्लेबाजी के समय उनसे मेरी कुछ बातचीत हुई.’ बता दें रोहित शर्मा अब 26 दिसंबर को उत्तराखंड के खिलाफ मैच खेलने उतरेंगे. रोहित शर्मा अगर इस मुकाबले में भी 150 से ज्यादा रनों की पारी खेल देते हैं तो वो लिस्ट ए क्रिकेट में 10 बार 150 से ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर बन जाएंगे. फिलहाल उनका ये रिकॉर्ड वॉर्नर के साथ बराबरी पर है.