Rohit Sharma Video: रोहित शर्मा ने खुलेआम उड़ाया इंग्लैंड का मजाक, एशेज में तीसरी हार के बाद किया शर्मिंदा

इंग्लैंड का एक और ऑस्ट्रेलिया दौरा उसी अंदाज में गुजर रहा है, जैसा पिछले करीब 12-13 साल से चलता आ रहा है. बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया में एशेज सीरीज के शुरुआती 3 मैच में ही शिकस्त का सामना करना पड़ गया. इंग्लैंड के इस हाल का अंदाजा तो लगाया ही जा रहा था और इसलिए लगातार ये टीम ट्रोल हो रही है. मगर जहां ऑस्ट्रेलिया या बाकी देशों के क्रिकेट फैंस इंग्लैंड का मजाक उड़ा रहे हैं, वहीं अब टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने भी अपने एक बयान से इंग्लिश क्रिकेट की खिल्ली उड़ाई है.

इंग्लैंड की टीम पर क्या बोले रोहित?

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा हाल ही में गुरुग्राम में एक यूनिर्सिटी के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे हुए थे. इस दौरान जब भाषण देने की बारी आई तो रोहित ने अपने अनुभवों के बारे में बताया और कैसे-कैसे वक्त का सामना उन्हें अभी तक के करियर में करना पड़ा है. इसी दौरान रोहित ने ऑस्ट्रेलिया में अपने खेलने के एक्सपीरिएंस के बारे में बताया और इस दौरान उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट टीम को लपेटते हुए उसका मजाक उड़ा दिया.

रोहित शर्मा ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट खेलना, खास तौर पर टेस्ट क्रिकेट खेलना बहुत मुश्किल है. उन्होंने कहा ब्रिसबेन में टीम इंडिया की टेस्ट जीत का जिक्र करते हुए कहा, “टेस्ट क्रिकेट अपने आप में काफी मुश्किल है क्योंकि आपको पांचों दिन पूरा ध्यान लगाना पड़ता है. ऑस्ट्रेलिया में खेलना सबसे मुश्किल है. आप इंग्लैंड को पूछ ही सकते हो. इसलिए हम सबके लिए वो मैच और ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतना काफी बड़ी उपलब्धि थी. हमने उससे काफी सीखा.”

इंग्लैंड को फिर मिली शिकस्त

संयोग से रोहित शर्मा का ये बयान उस वक्त ही आया, जिस दिन इंग्लैंड को एडिलेड टेस्ट मैच में 82 रन से हार मिली. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने मौजूदा सीरीज में लगातार 3 जीत के साथ एशेज पर अपना कब्जा कर लिया. जहां टीम इंडिया ने पिछले करीब 7-8 साल में ऑस्ट्रेलिया में 5 टेस्ट मैच जीते हैं और 2 सीरीज जीती हैं, वहीं इंग्लैंड ने 2010-11 के बाद ऑस्ट्रेलिया में एक भी टेस्ट नहीं जीता है. इस दौरान उसे लगातार अब तक 17 टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा है.