Rohit Sharma Record: पर्थ में ‘500’ वाला इतिहास लिखेंगे रोहित शर्मा, वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ 8 कदम दूर

Rohit Sharma Record: अपनी कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब दिलाने वाले रोहित शर्मा अब शुभमन गिल की अगुवाई में 225 दिन के बाद वनडे मैच खेलने जा रहे हैं. 19 अक्टूबर को पर्थ के मैदान में जैसे ही वो कदम रखेंगे, वैसे ही एक रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज हो जाएगा. इसके अलावा उनकी नजर एक और रिकॉर्ड पर होगी, जिसके लिए उन्हें एक अच्छी पारी खेलने की दरकार है. रोहित शर्मा लंबे समय के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. इस दौरान वो ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का दम निकालने के लिए बेताब हैं.

रोहित बनाएंगे ये रिकॉर्ड

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में मैदान पर उतरेंगे तो वो 500वां इंटरनेशनल मैच खेलेंगे. इसके साथ ही वो एक खास लिस्ट में शामिल हो जाएंगे. इससे पहले 500 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले दुनिया के 10वें खिलाड़ी हैं.

रोहित शर्मा अब 11वें खिलाड़ी हो जाएंगे, जो 500 इंटरनेशनल मैच खेलेंगे. रोहित शर्मा ने अब तक 499 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 42.18 की औसत से 19,700 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 49 शतक और 108 अर्धशतक ठोके हैं. 500 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वालों में टॉप पर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (664 मैच) हैं. इस लिस्ट में विराट कोहली (550 मैच) और महेंद्र सिंह धोनी (538 मैच) भी हैं. रोहित शर्मा पर्थ के मैदान में एक रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. 273 मैचों में 344 छक्के लगाने वाले रोहित शर्मा को पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी (398 मैचों में 351 छक्के) को पछाड़कर वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बनने के लिए केवल 8 छक्कों की जरूरत है. इसके अलावा वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 छक्के भी लगा सकते हैं. रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 46 वनडे में सबसे ज्यादा 88 छक्के लगाए हैं. इसके अलावा एक मामले में रोहित शर्मा टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को भी पीछे छोड़ सकते हैं.

रोहित शर्मा की निगाह इस रिकॉर्ड पर भी

रोहित शर्मा को पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को पछाड़कर भारत के तीसरे सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने के लिए 54 रन की जरूरत है. रोहित ने 273 मैचों में उन्होंने 48.76 की औसत और 92.80 के स्ट्राइक रेट से 11,168 रन बनाए हैं. इसमें 32 शतक और 58 फिफ्टी शामिल है. सौरव गांगुली ने वनडे में 11,221 रन बनाए हैं. इसके अलावा रोहित शर्मा इंटरनेशल मैच में 50 शतक ठोकने के केवल एक कदम दूर हैं.