टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने विजय हजारे ट्रॉफी में धमाकेदार वापसी करते हुए शानदार शतक जमाया था. सिक्किम के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मैच में ही रोहित ने ताबड़तोड़ 155 रन कूटे थे. ऐसे में दूसरे मैच में भी रोहित से ऐसी ही बैटिंग की उम्मीद थी. मगर लाखों-करोड़ों फैंस की ये उम्मीद इस बार पूरी नहीं हो सकी क्योंकि ‘हिटमैन’ इस बार कुछ कमाल नहीं कर सके. उत्तराखंड के खिलाफ दूसरे मैच में रोहित पहली ही गेंद पर खाता खोले बिना आउट हो गए.
(खबर अपडेट हो रही है)