Rohit Sharma: रोहित शर्मा को अब किस मुंह से बाहर निकालेंगे चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर?

रोहित शर्मा का करियर खत्म होने वाला है, रोहित शर्मा को टीम से बाहर निकालने वाले हैं…सोशल मीडिया पर इस तरह के पोस्ट आपने देखे होंगे. चारों ओर बस यही बात हो रही थी कि ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज शायद रोहित शर्मा की आखिरी इंटरनेशनल सीरीज होगी. लेकिन रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया जाकर धमाका ही कर दिया. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में एक शतक, एक अर्धशतक की मदद से सबसे ज्यादा 202 रन ठोके और उनका औसत रहा 101. रोहित शर्मा के इस धमाकेदार प्रदर्शन के बाद अब ये खिलाड़ी दुनिया का नंबर 1 वनडे बल्लेबाज बन गया है. अब सवाल ये है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले रोहित शर्मा से वनडे कप्तानी छीनने वाले चीफ सेलेक्टर उन्हें किस मुंह से बाहर करेंगे? अब हेड कोच गौतम गंभीर कैसे रोहित शर्मा को बाहर रख पाएंगे?

रोहित शर्मा ने आलोचकों को दिया करारा जवाब

रोहित शर्मा की जब वनडे कप्तानी छिनी तो उनके आलोचक साफतौर पर कहने लगे कि हिटमैन का अंत अब नजदीक है. ये खिलाड़ी अब ज्यादा दिन तक नहीं खेल पाएगा क्योंकि उसकी उम्र 38 साल हो गई है. उनकी फिटनेस भी नहीं है. लेकिन रोहित ने हर सवालों का जवाब अपने मुंह से नहीं बल्कि एक्शन से दिया. रोहित ने सबसे पहले अपनी फिटनेस पर काम किया. उन्होंने 11 किलो वजन कम कर सभी को चौंका दिया. इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अपने ही अंदाज में बैटिंग करते हुए शानदार अर्धशतक और शतक जड़ा. वो सीरीज के बेस्ट बल्लेबाज भी बने. रही बात उम्र की तो रोहित ने उसे बस एक नंबर साबित किया है क्योंकि इसी 38 की उम्र में उन्होंने बड़े-बड़े कारनामे कर दिखाए हैं.

38 की उम्र में रोहित के 7 कमाल

रोहित शर्मा की उम्र भले ही 38 की है लेकिन इस खिलाड़ी ने इसी उम्र में बड़ा कमाल किया है. जिस उम्र में खिलाड़ियों के करियर खत्म हो जाते हैं, उसी उम्र में रोहित ने 7 बड़े कमाल किए हैं.

  • रोहित ने 38 की उम्र में टी20 वर्ल्ड कप में 257 रन बनाए.
  • 2024 टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा रन बनाए.
  • रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जिताया
  • वो चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
  • रोहित ने बतौर कप्तान चैंपियंस ट्रॉफी जीती.
  • ऑस्ट्रेलिया में वो प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीते
  • अब रोहित शर्मा दुनिया के नंबर 1 वनडे बल्लेबाज बन गए हैं.

रोहित का नंबर 1 बनना है स्पेशल

रोहित शर्मा का वर्ल्ड नंबर 1 बनना बेहद स्पेशल है. 18 साल के लंबे करियर में रोहित शर्मा ने पहली बार नंबर 1 रैंकिंग हासिल की है. वो वनडे में काफी समय तक नंबर 2 रैंक पर रहे लेकिन अब जाकर उन्हें कामयाबी हासिल हुई है. यहां अहम बात ये है कि रोहित ने उस खिलाड़ी को नंबर 1 रैंकिंग में पीछे छोड़ा है जिसे लोग क्रिकेट का प्रिंस कहते हैं, जो उनकी जगह कप्तान भी बना है. बात हो रही है शुभमन गिल की, जिनसे आगे रोहित शर्मा निकले हैं. अब सवाल ये है कि इतना सबकुछ हासिल करने के बाद रोहित शर्मा को कैसे बाहर किया जाएगा? ऐसा लग रहा है रोहित शर्मा 2027 वर्ल्ड कप तक नहीं रुकने वाले. क्योंकि रोहित शर्मा हार सकते हैं लेकिन वो हार कभी नहीं मानेंगे.