Rohit Sharma: टाइम ही भूल गए रोहित शर्मा? पत्नी रितिका सजदेह के सामने कर बैठे ये बड़ी गलती, Video

Rohit Sharma and His Wife Ritika Sajdeh: भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार रोहित शर्मा इन दिनों मैदान से दूर अपनी पर्सनल लाइफ एंजॉय कर रहे हैं. हाल ही में उन्हें पत्नी रितिका सजदेह के साथ मुंबई के बांद्रा इलाके में एक रेस्तरां से बाहर निकलते हुए देखा गया. जहां दोनों ने एक शांत और रोमांटिक डिनर का लुत्फ उठाया, जिसके बाद घर लौटते समय पैपराजी ने उन्हें स्पॉट कर लिया. डिनर के बाद कार में बैठते समय रोहित ने पैपराजी से मजाकिया अंदाज में बातचीत की, जो फैंस को खूब पसंद आ रही है. इस घटना का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

क्या टाइम भी भूल गए रोहित शर्मा?

रोहित शर्मा मैदान पर अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं, लेकिन मैदान के बाहर उनकी एक खास आदत फैंस को खूब एंटरटेन करती है, वो है चीजें भूल जाना. टीम के साथी खिलाड़ी अक्सर उनका इस बात पर मजाक उड़ाते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. दरअसल, पत्नी रितिका के साथ डिनर के बाद घर लौटते समय एक हल्का-फुल्का और मजेदार लम्हा कैमरे में कैद हो गया.

दरअसल, जब पैपराजी ने इस कपल को कैमरे में कैद करने की कोशिश की तो रोहित ने पैपराजी से कहा, ‘रात के 11 बज रहे हैं भाई!’ जैसे कि वह देर रात होने की वजह से फोटो खींचने से रोकना चाह रहे हों. लेकिन पैपराजी ने तुरंत जवाब दिया, ‘नहीं नहीं, सिर्फ 9:30 हुए हैं!’ पैपराजी के इस रिप्लाई पर चारों तरफ हंसी छा गई और सोशल मीडिया पर ये वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया. फैंस का कहना है कि रोहित इतने मस्ती में थे कि उन्हें समय का भी पता नहीं चला. हालांकि, रोहित मजाकिया अंदाज में ऐसा करते हुए नजर आए.

विजय हजारे ट्रॉफी में आएंगे नजर

रोहित शर्मा जल्द ही विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे. उन्हें मुंबई के स्क्वॉड में शामिल किया गया है. रोहित को फिलहाल शुरुआती दो मैचों के लिए मुंबई टीम में चुना गया है. रोहित 7 साल बाद विजय हजार ट्रॉफी खेलेंगे. उन्होंने आखिरी बार 2018 में टूर्नामेंट खेला था. ये टूर्नामेंट 24 दिसंबर से अहमदाबाद में शुरू होगा.