Rohit Sharma: रोहित शर्मा को मिली भयानक ‘गलती’ की सजा, जानिए राजकोट में क्या हुआ

Rohit Sharma Flop: रोहित शर्मा वडोदरा के बाद राजकोट में भी बल्ले से राज नहीं कर पाए. दाएं हाथ का ये बल्लेबाज राजकोट वनडे में 24 रन बनाकर आउट हो गया. इस सीरीज में रोहित लगातार दूसरी बार फेल हो गए. बड़ी बात ये है कि रोहित इस बार भी सेट होने के बाद अपना विकेट फेंककर चले गए. रोहित शर्मा ने एक बड़ा शॉट खेलने के फेर में अपना विकेट गंवाया. गेंद बेहद मामूली थी और रोहित ने अपना विकेट खो दिया.

रोहित ने फेंका अपना विकेट

रोहित शर्मा अगर पिच पर सेट हो जाएं तो वो बड़ा स्कोर बनाते हैं लेकिन वडोदरा और राजकोट में अलग ही पिक्चर दिखाई दी है. रोहित ने राजकोट में 37 गेंद खेल ली थी और वो 24 रन बना चुके थे लेकिन इस खिलाड़ी ने क्रिस्टिन क्लार्क की गेंद पर एकाएक बड़ा छक्का लगाने की कोशिश की लेकिन गेंद मिडिल पर नहीं लगी और स्वीपर कवर पर खड़े विल यंग ने आसान सा कैच लपक लिया. रोहित खुद भी अपने इस शॉट से काफी निराश दिखाई दिए. रोहित शर्मा का स्ट्राइक रेट महज 63.16 रहा, जिसके बाद आलोचक उन्हें कोस रहे हैं.

रोहित कर रहे हैं धीमी शुरुआत

रोहित शर्मा जब कप्तान थे तो वो तेजी से बैटिंग करते थे लेकिन अब वो एक बार फिर धीमी शुरुआत करने लगे हैं. राजकोट में उन्होंने 11वीं गेंद पर खाता खोला. हालांकि इसके बाद उन्होंने चार चौके लगाकर अपना स्ट्राइक रेट सही कर लिया था लेकिन एकाएक ये खिलाड़ी फिर फंसा-फंसा नजर आया और आखिर में उन्होंने स्ट्राइक रेट सही करने के फेर में गलती कर दी. बता दें रोहित शर्मा ने पिछले तीन लिस्ट ए मैचों में नाकामी देखी है. विजय हजारे ट्रॉफी में वो उत्तराखंड के खिलाफ खाता नहीं खोल पाए थे और अब वो न्यूजीलैंड के खिलाफ 26 और 24 रन बनाकर आउट हुए हैं.