Riyan Parag: टीम इंडिया में नहीं हुआ सेलेक्शन, तो बल्ले से दिया BCCI को जवाब, लगाई अर्धशतकों की हैट्रिक

Riyan Parag: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराते हुए खिताब अपने नाम किया था. अब इंडिया-ए ने भी इसी जीत के सिलसिले का जारी रखते हुए ऑस्ट्रेलिया-ए को अनाधिकारिक टेस्ट और वनडे सीरीज में हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ 2 अनाधिकारिक वनडे मैचों में इंडिया-ए के खिलाड़ी रियान पराग ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. इसके बावजूद उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली. इसके बाद उन्होंने आखिरी मैच में अपने बल्ले से BCCI को तगड़ा जवाब दिया.

रियान पराग ने खेली शानदार पारी

ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में रियान पराग ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 55 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 62 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ अहम साझेदारी भी निभाई, जिसकी वजह से इस मुकाबले में इंडिया-ए ने 24 गेंद शेष रहते 2 विकेट से जीत लिया. इससे पहले हुए दो वनडे मैचों में भी रियान पराग ने फिफ्टी ठोकी थी.

ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में उन्होंने 42 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्कों की मदद से 67 रनों की शानदार पारी खेली थी. इस मैच के इंडिया-ए ने 171 रनों से जीता था. इसके अलावा दूसरे वनडे मैच में इंडिया-ए के इस बल्लेबाज ने 54 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्का की मदद से 58 रनों की बेजोड़ पारी खेली. हालांकि इस मुकाबले में इंडिया-ए को 9 विकेट से हार झेलनी पड़ी. इन तीनों मुकाबलों में रियान पराग ने शानदार पारी खेलकर टीम इंडिया के दरवाजे पर जोरदार दस्तक दी, लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लगी.

टीम में नहीं मिली जगह

इसी महीने टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी. इस दौरान टीम वहां पर वनडे और T20I मैचों की सीरीज खेलेगी. इसके लिए टीम का ऐलान हो गया है. दोनों ही फॉर्मेट की टीमों में रियान पराग को जगह नहीं दी गई. रियान पराग ने टीम इंडिया की ओर से अभी तक एक वनडे मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने केवल 15 रन ही बनाए हैं, जबकि 3 विकेट हासिल किए हैं.

इसके अलावा उन्हें 9 T20I मैच में भी खेलने का मौका मिला है. इसमें उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा है. उन्होंने इन मैचों में केवल 17.66 की औसत से 106 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 4 विकेट भी चटकाए हैं.