Rising Star Asia Cup: पाकिस्तान ने सिर्फ 32 गेंदों में जीता टी20 मैच, गेंदबाजों ने बरपा दिया कहर

राइजिंग स्टार एशिया कप 2025 का 9वां मैच पाकिस्तान शाहीन और UAE की टीमों के बीच खेला गया. इस मुकाबले में पाकिस्तान शाहीन ने एकतरफा अंदाज में 9 विकेट से शानदार जीत हासिल की. इस मुकाबले में पाकिस्तान के गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला, जिनके आगे यूएई का एक भी बल्लेबाज नहीं टिक सका. UAE की टीम से सिर्फ दो बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके. वहीं, पाकिस्तान ने टारगेट को सिर्फ 32 गेंदों में हासिल करके सभी का चौंका दिया.

पाकिस्तानी गेंदबाजों ने बरपाया कहर

संयुक्त अरब अमीरात की टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जो पूरी तरह से गलत साबित हुआ. पाकिस्तान के गेंदबाजों ने पहले ही ओवर से विकेट लेने का सिलसिला शुरू कर दिया और संयुक्त अरब अमीरात की टीम को वापसी का कोई मौका नहीं दिया. UAE की पूरी टीम 18 ओवर में 59 रन बनाकर ढेर हो गई. इस दौरान UAE की ओर से सैयद हैदर ने सबसे ज्यादा 19 गेंदों पर 20 रन बनाए. वहीं, मोहम्मद फराजुद्दीन ने 21 गेंदों पर 12 रनों की पारी खेली. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 10 रन का आंकड़ा नहीं छू सका.

दूसरी ओर, पाकिस्तान की ओर से सूफियान मुकीम सबसे सफल गेंदबाज रहे. सूफियान मुकीम ने 4 ओवर में सिर्फ 12 रन खर्च किए और 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. वहीं, अहमद दानियाल 3 ओवर में 7 रन देकर 2 विकेट चटकाने में कामयाब रहे. माज सदाकत ने भी 2 सफलता अपने नाम कीं. इनके अलावा, शाहिद अजीज, अराफात मिन्हास और मुहम्मद शहजाद को 1-1 विकेट मिला.

32 गेंदों में टारगेट किया चेज

पाकिस्तान को ये मैच जीतने के लिए 60 रनों का एक आसान टारगेट मिला. जिसे पाकिस्तान ने 5.2 ओवर में 1 विकेट गंवाकर हासिल कर दिया. यानी टारगेट चेज करने के लिए पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने सिर्फ 32 गेंदें लीं. इस दौरान माज सदाकत ने 15 गेंदों पर नाबाद 37 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. वहीं, गाजी घोरी 12 गेंदों पर 16 रन बनाकर नाबाद लौटे. इसी के साथ पाकिस्तान ने ग्रुप बी में तीनों के तीनों मैच जीत लिए. इससे पहले उसने भारत और ओमान की टीमों को भी हराया था.