साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारने के बाद भारतीय टीम में निराशा का माहौल है. गुवाहाटी टेस्ट में कप्तानी करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने तो माफी भी मांगी है. ऋषभ पंत ने कहा कि अच्छा प्रदर्शन नहीं करने पर वो माफी चाहते हैं. हालांकि उन्होंने ऐलान किया कि वो और कड़ी मेहनत कर वापसी करेंगे. बता दें ऋषभ पंत गुवाहाटी टेस्ट में अपने आउट होने के तरीके से काफी ज्यादा आचोलना का शिकार हुए. हेड कोच गौतम गंभीर ने तो यहां तक कह दिया कि उन्हें दर्शकों से ज्यादा टीम के लिए खेलना चाहिए.
ऋषभ पंत ने मांगी माफी
ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘इस बात से पीछे हटने की गुंजाइश ही नहीं है कि पिछले दो हफ्तों में हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया.एक टीम और व्यक्तियों के रूप में, हम हमेशा उच्चतम स्तर पर प्रदर्शन करना चाहते हैं और करोड़ों भारतीयों के चेहरों पर मुस्कान लाना चाहते हैं. माफ करें, इस बार हम उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके, लेकिन खेल आपको सिखाता है कि सीखें और बढ़ें चाहे वो टीम के तौर पर हो या खिलाड़ी के तौर पर. भारत का प्रतिनिधित्व करना हमारे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान है. हम जानते हैं कि ये टीम क्या करने में सक्षम है और हम कड़ी मेहनत करेंगे, फिर से साथ होंगे, दोबारा मजबूत होकर वापसी करेंगे. आपके अटूट समर्थन और प्यार के लिए धन्यवाद. जय हिंद.’
ऋषभ पंत रहे टेस्ट सीरीज में फेल
वैसे तो टीम इंडिया को कोई बल्लेबाज सीरीज में असर नहीं छोड़ पाया लेकिन पंत का हाल तो काफी बुरा रहा. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 2 टेस्ट में सिर्फ 49 रन बनाए. गुवाहाटी टेस्ट में तो उन्होंने अपना विकेट जिस तरह से फेंका वो सच में चौंकाने वाला था. यही नहीं स्टैंडिंग कप्तान के तौर पर वो अपने ही खिलाड़ियों पर काफी गुस्सा करते नजर आए. कुल मिलाकर पंत के लिए ये सीरीज काफी खराब रही, अब देखना ये है कि ये खिलाड़ी कैसे वापसी करता है.