Rishabh Pant: 99 दिन बाद लौटे, 20 गेंदों में ढेर, साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ हुआ बुरा हाल

Rishabh Pant: इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले इंडिया-ए के कप्तान ऋषभ पंत की चोट के बाद वापसी काफी निराशाजनक रही है. साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ खेले जा रहे पहले अनाधिकारिक मैच में 99 दिन के बाद वापसी करने वाले पंत की पारी केवल 20 गेंदों में ही खत्म हो गई. इस दौरान सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने केवल अर्धशतकीय पारी खेली. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. इसकी वजह से मेहमान टीम को पहली पारी में 75 रनों की लीड मिल गई है.

ऋषभ पंत ने किया निराश

टीम इंडिया के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में बल्लेबाजी करने के दौरान चोटिल हो गए थे. इसके बाद वो करीब 3 महीने तक मैदान से दूर रहे. साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ 30 अक्टूबर से बेंगलुरु में शुरू हुए पहले अनाधिकारिक मैच के दौरान वो मैदान में उतरे.

इस दौरान साउथ अफ्रीका-ए की टीम पहली पारी में 309 रन बनाकर आउट हो गई. मैच के दूसरे दिन इंडिया-ए की पहली पारी में ऋषभ पंत से अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने 20 गेंदों में 2 चौकों की मदद से केवल 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इस दौरान इंडिया-ए की पहली पारी केवल 234 रनों पर सिमट गई. केवल आयुष म्हात्रे ने मेजबान टीम की ओर से फिफ्टी ठोकी.

आयुष म्हात्रे ने खेली शानदार पारी

इंडिया-ए के सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे और साई सुदर्शन ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 90 रन जोड़े. इस दौरान आयुष तेजी से रन बना रहे थे. उन्होंने 76 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 65 रनों की शानदार पारी खेली. साई सुदर्शन ने 94 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 32 रन बनाए.

आयुष बढोनी ने 47 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 38 रनों की पारी खेली. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं पाया. मेहमान टीम की ओर से प्रेनेलन सुब्रायन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट हासिल किए. इंडिया-ए के कप्तान ऋषभ पंत का फर्स्ट क्लास में शानदार रिकॉर्ड है.

पंत का फर्स्ट क्लास में प्रदर्शन

इंडिया-ए के कप्तान ऋषभ पंत ने अब तक 73 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. इसकी 66 पारियों में उन्होंने 47.06 की औसत से 5365 रन बनाए हैं. इसमें 13 शतक और 27 अर्धशतक शामिल है. अब उनके दूसरी पारी में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद टीम कर रही होगी.