IND VS SA: गुवाहाटी टेस्ट मैच के पहले दो दिन ऋषभ पंत का वो रूप देखने को मिला था जिसके बारे में शायद ही ज्यादा फैंस जानते होंगे. इस मैच में कप्तानी कर रहे पंत अपने खिलाड़ियों को काफी डांटते नजर आए. खासतौर पर कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर से ये खिलाड़ी नाखुश दिखा. पंत ने तो यहां तक कह दिया कि टेस्ट क्रिकेट का मजाक बना रखा है. लेकिन खेल के तीसरे दिन पंत ने कुछ ऐसा कर दिया जिसे देखकर ये लग रहा है कि टेस्ट क्रिकेट का मजाक तो खुद भारतीय कप्तान ने बनाया है. पंत ने गुवाहाटी टेस्ट की पहली पारी में कुछ ऐसा किया जिसे देखकर पूर्व कप्तान अनिल कुंबले से लेकर डेल स्टेन तक बेहद निराश नजर आए.
ऋषभ पंत ने किया क्या?
शुभमन गिल की चोट के बाद ऋषभ पंत को बड़े भरोसे के साथ टीम इंडिया की कमान सौंपी गई थी लेकिन इस खिलाड़ी ने पहली पारी में जो किया उसे देखकर लगता नहीं कि ये सही फैसला था. पंत ने पहली पारी में 7 रन बनाए, उनके बल्ले से एक छक्का निकला. लेकिन इस खिलाड़ी ने जिस तरह से अपना विकेट गंवाया वो सच में चौंकाने वाला रहा. पंत ने मार्को यानसन की गेंद पर आगे बढ़कर अंधाधुंध शॉट खेलने की कोशिश की और गेंद विकेटकीपर वेरेने के दस्तानों में समा गई. पंत को इस तरह के शॉट पर आउट होते देख अनिल कुंबले से नहीं रहा गया, उन्होंने इस खिलाड़ी की जबरदस्त आलोचना कर दी.
अनिल कुंबले ने कहा, ‘भारतीय बल्लेबाजों ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, वो निराशाजनक है. ये पिच अब भी बल्लेबाजी के लिए अच्छी है.’ डेल स्टेन के मुताबिक ऋषभ पंत का इस गेंद पर दिमाग नहीं काम कर पाया. बता दें ऋषभ पंत आउट तो हुए ही, साथ ही उन्होंने टीम का रिव्यू भी खराब कर दिया. इस खिलाड़ी के बल्ले से गेंद काफी तेज लगी थी, फिर भी पंत ने रिव्यू ले लिया और वो आउट घोषित किए गए.
भारतीय बल्लेबाजों की तकनीक की खुली पोल
गुवाहाटी की जिस पिच पर साउथ अफ्रीका ने 489 रन बनाए, वहां टीम इंडिया का महज 201 पर ढेर हो जाना कहीं ना कहीं उसकी तकनीक पर सवाल खड़ा करता है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद कुलदीप यादव ने कहा था कि ये पिच सड़क की तरह है, जिसपर गेंद टर्न नहीं हो रही. इसके बावजूद इस पिच पर जुरेल, पंत और जडेजा जैसे बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके. सिर्फ एक ही बल्लेबाज यहां अर्धशतक लगा सका.