साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी तैयारियों में जुटे हैं. बेंगलुरु में साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ इंडिया ए का मुकाबला चल रहा है जहां ऋषभ पंत, केएल राहुल और साई सुदर्शन जैसे खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी खराब रहा. कप्तान ऋषभ पंत तो आउट होने से पहले चोटिल भी हो गए. नेशनल क्रिकेट ऑफ एक्सीलेंस के मैदान पर चल रहे मैच में इंडिया ए की आधी टीम 86 रनों पर ही पवेलियन लौट गई. टीम के टॉप 5 बल्लेबाज बुरी तरह फेल रहे.
पंत-राहुल फेल
इस मुकाबले में केएल राहुल भी खेलने उतरे. ये खिलाड़ी अच्छी लय में नजर आ रहा था लेकिन वो महज 19 रन बनाकर आउट हो गए. अभिमन्यु ईश्वरन तो और खराब खेले, उन्होंने खाता तक नहीं खोला. साई सुदर्शन भी 52 गेंदों तक मैदान में टिके और 17 रन बनाकर निपट गए. पडिक्कल महज 5 रन बना पाए. कप्तान पंत ने आते ही तेजी से बल्लेबाजी करने की कोशिश की. उन्होंने 3 चौके और एक छक्का लगाया लेकिन फिर 26वें ओवर में मॉरेकी की गेंद उनके हाथों में लगी. वो दर्द से तड़पने लगे और इसके बाद इलाज के लिए फीजियो को मैदान पर आना पड़ा लेकिन इसकी अगली ही गेंद पर ये खिलाड़ी आउट हो गया.
इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन है चिंता का विषय
बता दें अभिमन्यु ईश्वरन को छोड़कर ये चारों खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलने वाले हैं और इस तरह की बल्लेबाजी कर आउट होना अच्छा संकेत नहीं है. खैर अभी दूसरी पारी भी है, अगर ये बल्लेबाज रन बनाते हैं तो उनके और टीम इंडिया के लिए अच्छा रहेगा. बता दें ऋषभ पंत तो चोट से वापसी कर रहे हैं. वो इंग्लैंड दौरे पर चोटिल हो गए थे, साउथ अफ्रीका सीरीज से उनकी इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी है, तो ऐसे में उनके लिए रन बनाना काफी ज्यादा अहम है. क्योंकि उनकी जगह लेने वाले दूसरे विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक भी ठोका था.
साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए भारत की टीम
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर, उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप.