Rishabh Pant: ऋषभ पंत की वापसी पर बड़ा अपडेट, टीम इंडिया में एंट्री से पहले खेलेंगे ये टूर्नामेंट

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोट के चलते पिछले कुछ महीनों से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. इंग्लैंड दौरे पर मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन ऋषभ पंत चोटिल हो गए थे. तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की एक गेंद उनके जूते पर लगी थी, जिससे उनके पैर का अंगूठा फ्रैक्चर हो गया था. जिसके चलते वो सीरीज से बाहर हो गए थे. पंत अभी इस पैर की इस चोट से उबर नहीं पाए हैं. जिसके चलते वह एशिया कप का भी हिस्सा नहीं बन सके थे और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के लिए भी नहीं चुने गए. हालांकि, अब पंत वापसी की राह पर हैं.

इस टूर्नामेंट से वापसी करेंगे ऋषभ पंत

ऋषभ पंत एक लंबे इंतजार के बाद मैदान पर लौटने को तैयार हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लगभग तीन महीने चोटिल रहने के बाद वह रणजी ट्रॉफी के जरिए क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं. पंत ने दिल्ली और डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन को 25 अक्टूबर से दिल्ली में होने वाले मैच में हिस्सा लेने की इच्छा जताई है. हालांकि, इसके लिए उन्हें बीसीसीआई की मेडिकल टीम से फिटनेस क्लियरेंस की जरूरत होगी. अगर सब कुछ ठीक रहा, तो वह दिल्ली टीम की कप्तानी भी संभाल सकते हैं.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई की मेडिकल टीम जल्द ही सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में पंत के दाहिने पैर की जांच करेगी. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनके साथ कोई भी जोखिम नहीं उठाना चाहती. पंत ने अभी तक कोई तारीख तय नहीं की है कि वह दिल्ली कैंप से कब जुड़ सकते हैं. हालांकि, 15 अक्टूबर से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी के पहले दौर के मैच में खेलना उनके लिए बहुत मुश्किल होगा.

साउथ अफ्रीका सीरीज में मिल सकता है मौका

बता दें, भारत को 14 नवंबर से घरेलू मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. अगर, पंत समय पर फिट हो जाते हैं तो रणजी ट्रॉफी के बाद उनकी टीम इंडिया में भी वापसी हो सकती है. फिलहाल उनकी जगह ध्रुव जुरेल को भारतीय टीम में मौके मिल रहे हैं और उन्होंने इस मौकों का पूरा फायदा भी उठाया है.