रिंकू सिंह कितनी संपत्ति के मालिक हैं? ये सवाल इसलिए क्योंकि उन्हें लेकर आई खबर ही कुछ ऐसी है. रिंकू सिंह को अंडरवर्ल्ड से धमकी मिलने की खबर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दाऊद गैंग के लोगों ने उन्हें धमकाते हुए 5 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की.
(Photo: PTI)
रिंकू सिंह का बचपन भले ही गरीबी में बीता हो. मगर अब उनके लिए हालात अलग हैं. अब वो झाड़ू-पोछा लगाने वाले रिंकू नहीं रहे, बल्कि किकेट ने उनकी जिंदगी बदल दी है. रिंकू सिंह अब करोड़पति है. (Photo: PTI)
एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2025 में रिंकू सिंह नेटवर्थ 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की है. भारतीय क्रिकेटर के कमाई के कई जरिए हैं. मगर 4 जगहों से वो सबसे ज्यादा पैसा कमाते हैं.(Photo: PTI)
रिंकू सिंह के कमाई का पहला जरिया BCCI कॉन्ट्रेक्ट है. इसके जरिए वो 1 करोड़ रुपये सालाना कमाते हैं. रिंकू का बोर्ड ले ग्रेड C करार है. इसके अलावा उनकी कमाई का दूसरा जरिया IPL कॉन्ट्रेक्ट है, जहां KKR के साथ उनका 13 करोड़ रुपये का करार है. (Photo: PTI)
रिंकू सिंह की कमाई का तीसरा स्त्रोत ब्रांड एंडोर्समेंट है. वो क्रिकेट और लाइफस्टाइल से जुड़े कई ब्रांड के एम्बेस्डर हैं, जिनसे उनकी सालाना मोटी कमाई होती है. इसके अलावा वो रियल एस्टेट में भी कमाई कर पैसा कमाते हैं, जो कि उनकी कमाई का चौथा जरिया है.