Rinku Singh Birthday: रिंकू सिंह को उनकी बहन ने ऐसे किया विश, इस छोटी बच्ची ने जीत लिया दिल, देखें Video

Rinku Singh Birthday: भारत के T20I टीम के दिग्गज बल्लेबाज रिंकू सिंह 28 साल के हो गए हैं. इस बाएं हाथ के बल्लेबाज के जन्मदिन के मौके पर उनकी बहन ने एक सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें रिंकू सिंह के परिवार के सदस्य एक खास अंदाज में इस खिलाड़ी को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. इस दौरान एक छोटी बच्ची ने कुछ ऐसा कहा, जिससे रिंकू सिंह काफी खुश हो गए. इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी रिंकू सिंह को जन्मदिन की बधाई दी है.

क्या है वीडियो में?

रिंकू सिंह की बहन नेहा सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पेज एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वो रिंकू सिंह को वीडियो कॉल पर जन्मदिन की बधाई दे रही हैं. इस दौरान एक छोटी बच्ची उछलते हुए रिंकू सिंह को जन्मदिन की बधाई देती है, जिसे देखकर ये दिग्गज बल्लेबाज काफी खुश हो जाता है. इसके बाद परिवार के अन्य सदस्य भी इस खिलाड़ी को बधाई देते हैं. इस दौरान वीडियो पर रिंकू सिंह काफी खुश दिखाई देते हैं. 12 अक्तूबर 1997 में अलीगढ़ में जन्में रिंकू सिंह अब 28 साल के हो गए हैं. कुछ महीनों उनकी शादी सपा सांसद प्रिया सरोज से होने वाली है.

View this post on Instagram

A post shared by Neha ❤ (@_neha_singh_0700)

BCCI ने भी किया विश

रिंकू सिंह के जन्मदिन के मौके पर BCCI ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करके उनको बधाई दी है. इस दौरान BCCI ने लिखा है, “प्रतिभाशाली, टीम इंडिया के बल्लेबाज रिंकू सिंह को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.”

रिंकू सिंह ने साल 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. एशिया कप 2025 के लिए वो टीम इंडिया में शामिल थे, लेकिन उन्हें केवल फाइनल मैच में ही खेलने का मौका मिला था. इस दौरान उनके बल्ले से ही विजयी रन निकले थे. रिंकू सिंह ने अब तक 34 T20I मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 42.30 की औसत से 550 रन बनाए हैं. इसमें 3 अर्धशतक शामिल है. इसके अलावा रिंकू सिंह ने दो वनडे मैच भी खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 27.50 की औसत से 55 रन बनाए हैं.