भारतीय टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज रिंकू सिंह 28 साल के हो गए हैं. 12 अक्टूबर 1997 को अलीगढ़ में जन्में बाएं हाथ के इस बल्लेबाज के जन्मदिन के मौके पर उनकी मंगेतर सपा सांसद प्रिया सरोज ने उन पर खूब प्यार लुटाया है. इस दौरान प्रिया ने सोशल मीडिया पर रिंकू सिंह के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए उन्हें बर्थडे की बधाई दी है. (Photo-PTI)
मछलीशहर की सांसद प्रिया सरोज अपनी इंस्टाग्राम पेज पर रिंग सेरेमनी की तस्वीरें पोस्ट की है. इस पर उन्होंने कैंप्शन में लिखा है, “हैप्पी बर्थडे रिंक सिंह”. इस दौरान प्रिया सरोज ने दिल की इमोजी भी बनाई है. (Photo-PTI)
रिंकू सिंह ने इसी साल जून में प्रिया सरोज के साथ लखनऊ में सगाई थी कि. रिंग सेरेमनी के दौरान सपा सांसद काफी भावुक हो गई थीं, तो रिंकू सिंह ने उन्हें संभाला था. जल्द ही इन दोनों की शादी होने वाली है. हालांकि शादी की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है. (Photo-Screenshot/Instagram)
अगस्त में प्रिया सरोज रिंकू सिंह से मिलने के लिए नोएडा पहुंच गई थीं. इस दौरान रिंकू सिंह यूपी टी20 लीग के लिए प्रैक्टिस कर रहे थे. रिंकू और प्रिया की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. फैंस को दोनों की ये जोड़ी काफी पसंद आ रही है. (Photo-Screenshot/Video)
रिंकू सिंह एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया में शामिल थे, लेकिन उन्हें केवल फाइनल मैच में ही खेलने का मौका मिला था. इस दौरान उनके बल्ले से ही विजयी रन निकले थे. रिंकू सिंह ने अब तक 34 T20I मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 42.30 की औसत से 550 रन बनाए हैं. इसमें 3 अर्धशतक शामिल है. इसके अलावा रिंकू सिंह ने दो वनडे मैच भी खेले हैं. (Photo-Gallo Images/Getty Images)