साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है और इस टीम में रिंकू सिंह को जगह नहीं मिली है. रिंकू सिंह को क्यों टीम से बाहर किया गया इसकी आधिकारिक वजह नहीं बताई गई है लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में उन्हें ड्रॉप करने की अलग ही कारण सामने आया है. (PC-PTI)
दावा किया जा रहा है कि रिंकू सिंह को दरअसल ड्रॉप नहीं बल्कि उन्हें छुट्टी दी गई है. कहा जा रहा है कि जल्द रिंकू सिंह शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. रिंकू सिंह की मंगेतर समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज हैं. (PC-PTI)
वैसे रिंकू सिंह के बाहर होने के बाद से उनके फैंस भारतीय चयनकर्ताओं को कोस रहे हैं. रिंकू सिंह का टी20 इंटरनेशनल में औसत 40 से ज्यादा है, उनका स्ट्राइक रेट 160 से ज्यादा है बावजूद इसके वो टीम से बाहर हैं. (PC-PTI)
साल 2025 में रिंकू सिंह सिर्फ 5 ही टी20 खेले, जिसमें से एक में उनकी बल्लेबाजी नहीं आई, वहीं एक में वो नॉट आउट रहे. एक मैच में उन्हें एक ही बॉल खेलने को मिली. मौके इतने कम मिले फिर भी उन्हें ड्रॉप कर दिया गया. (PC-PTI)
साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए टीम: सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और वॉशिंगटन सुंदर.(PC-PTI)



