Richa Ghosh: 39 गेंदों पर एक भी रन नहीं बनाया, फिर 38 पर ठोक दिए 94 रन, महिला वर्ल्ड कप में आया तूफान

महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय विकेटकीपर ऋचा घोष ने एक ऐसी पारी खेली है जिसे शायद ही कोई क्रिकेट फैन भूल पाएगा. साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऋचा घोष ने 77 गेंदों में 94 रनों की पारी खेली. ये खिलाड़ी शतक से तो चूक गईं लेकिन ये पारी किसी शतक से कम भी नहीं है. वो इसलिए क्योंकि टीम इंडिया ने एक समय 7 विकेट 153 रन पर गंवा दिए थे लेकिन ऋचा घोष ने बेहतरीन हिटिंग करते हुए टीम इंडिया को 251 रनों तक पहुंचा दिया. ऋचा घोष की पारी की अनोखी बात ये रही कि इस खिलाड़ी ने 50 फीसदी से ज्यादा गेंदों पर कोई रन नहीं बनाया लेकिन इसके बावजूद उन्होंने इतनी प्रभावशाली बैटिंग की.

ऋचा घोष ने 39 गेंदों पर नहीं बनाया रन

ऋचा घोष ने अपनी पारी में 11 चौके और 4 छक्के लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 122 से ज्यादा का रहा. लेकिन बड़ी बात ये है कि ऋचा ने 77 में से 39 गेंदों पर कोई रन ही नहीं बनाया. ऋचा ने हालांकि 38 गेंदों पर 94 रन कूटे जो कि उनकी पावरफुल हिटिंग का बड़ा सबूत है. ऋचा घोष ने अपनी इस पारी के दौरान एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया.

ऋचा घोष का रिकॉर्ड

ऋचा घोष नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ा वनडे स्कोर बनाने वाली महिला क्रिकेटर बन गई हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड क्लॉय ट्रायॉन्स के नाम था, उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 74 रनों की पारी खेली थी लेकिन अब ऋचा का इस रिकॉर्ड पर कब्जा हो गया है. ऋचा घोष ने स्नेह राणा के साथ 8वें विकेट के लिए 88 रन भी जोड़े जो कि वर्ल्ड कप मैच में सबसे बड़ी साझेदारी भी है.