U19 World Cup 2026: विहान मल्होत्रा आम तौर पर अपनी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. लेकिन, बांग्लादेश के खिलाफ अंडर 19 वनडे वर्ल्ड कप 2026 के मुकाबले में उन्होंने अपनी गेंदबाजी से बाजी पलटने का काम किया. बांग्लादेश के खिलाफ विहान भारतीय टीम के ट्रंप कार्ड रहे. उन्होंने मुश्किल हालातों में गेंद से अपने अंडर 19 करियर का बेस्ट प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया को जीत दिलाई.
RCB ने विहान को 30 लाख में था खरीदा
विहान मल्होत्रा U19 टीम के उन खिलाड़ियों में है, जिन्हें IPL 2026 के ऑक्शन में खरीदा गया है. विहान को उनके बेस प्राइस पर RCB ने खरीदा है. अब जब उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ U19 वर्ल्ड कप 2026 के मैच में दिखाया कि वो सिर्फ बल्ले से ही नहीं गेंद से भी मैच पलट सकते हैं तो उससे RCB की बांछें खिल गई होंगी.
विहान मल्होत्रा ने कैसे पलटा मैच?
अब सवाल है कि विहान मल्होत्रा ने बाजी पलटी कैसे? कैसे उन्होंने बांग्लादेश को हार के मुंह में धकेल दिया? इन सवालों के जवाब भारत की अंडर 19 टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे की सोच से शुरू होती हैं. बुलावायो में बारिश थमने के बाद बांग्लादेश 29 ओवर में 165 रन के रिवाइज्ड टारगेट का पीछा करने उतरी. इसमें 21 ओवर का खेल हो चुका था, जिसमें वो 106 रन बना चुके थे. यानी अगले 8 ओवर में 59 रन की दरकार थी. ऐसे में आयुष म्हात्रे ने गेंद पूरे भरोसे के साथ अपने पार्ट टाइमर विहान मल्होत्रा को थमाई.
करियर बेस्ट गेंदबाजी परफॉर्मेन्स
भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे का विहान को गेंद थमाने का दांव चल निकला. उन्होंने एक-एक कर बांग्लादेशी बल्लेबाजों को शिकार बनाना शुरू किया और हर विकेट के साथ मैच भारत की झोली में आता गया. देखते ही देखते विहान मल्होत्रा ने अपने U19 वनडे करियर का बेस्ट गेंदबाजी परफॉर्मेन्स कर डाला. विहान मल्होत्रा ने 4 ओवर में सिर्फ 14 रन देकर 4 विकेट चटकाए.
विहान से गेंदबाजी के फैसले पर आयुष म्हात्रे ने क्या कहा?
विहान मल्होत्रा को पूरे भरोसे के साथ गेंद थमाने के अपने फैसले के पीछे भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे ने कहा कि मेरा ऐसा मानना था कि बांग्लादेश ये नहीं सोच रही होगी कि उस मुश्किल वक्त में हम अपने स्पेशलिस्ट गेंदबाज की जगह किसी पार्ट टाइमर को गेंद सौपेंगे, सीधे शब्दों में कहें तो वो उसके लिए तैयार नहीं थे, जिसका हमें फायदा मिला.
विहान मल्होत्रा बने प्लेयर ऑफ द मैच
बल्लेबाजी में विहान मल्होत्रा ने भले ही 24 गेंदों का सामना कर 7 रन बनाए, लेकिन उन्होंने वैभव सूर्यवंशी के साथ तीसरे विकेट के लिए 41 गेंदों पर 41 रन की पार्टनरशिप की. इसके अलावा उन्होंने मैच में वो कैच भी लपका जिसके साथ बांग्लादेश की पारी का अंत हुआ. विहान मल्होत्रा को उनके इस ऑलराउंड खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.