RCB को बेचने का हुआ ऐलान, 5 महीने के अंदर मिलेगा फ्रेंचाइजी को मिलेगा नया मालिक

मौजूदा IPL और पूर्व WPL चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु फ्रेंचाइजी बिकने जा रही है. RCB की मौजूदा मालिक इस फ्रेंचाइजी से बाहर हो रही है और उसने इसे बेचने का ऐलान कर दिया है. एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि IPL की शुरुआती 8 फ्रेंचाइजी में से एक RCB की बिक्री प्रक्रिया शुरू हो गई है और अगले IPL सीजन से पहले ये प्रक्रिया खत्म होने की उम्मीद है. यानि फ्रेंचाइजी के मौजूदा ओनर को उम्मीद है कि मार्च 2026 से पहले RCB को इसका नया मालिक मिल जाएगा, जो IPL और WPL में इस फ्रेंचाइजी को चलाएगा.

(खबर अपडेट हो रही है)