RCB को जीत के बावजूद बड़ा झटका, इतने दिनों के लिए WPL से बाहर धाकड़ ऑलराउंडर

नए साल के साथ ही विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2026) का नया सीजन शुरू हो गया और इसका आगाज एकदम धमाकेदार रहा. पहले ही मैच में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) और पूर्व चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टकराए और नतीजा एक ‘लास्ट बॉल थ्रिलर’ के रूप में सामने आया. मैदान पर तो टूर्नामेंट की शुरुआत रोमांचक रही लेकिन पहला मैच जीतने के बावजूद RCB के लिए एक बुरी खबर भी आई. टीम की स्टार भारतीय ऑलराउंडर पूजा वस्त्रकर बिना खेले ही कई दिनों के लिए टूर्नामेंट से बाहर हो गई.

शुक्रवार 9 जनवरी को टूर्नामेंट का पहला मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया. इस मैच से पहले ही नजरें पूजा की फिटनेस को लेकर थीं, जो कुछ दिनों पहले बेंगलुरु में ही सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) में चोटिल हो गई थीं. मगर जब उन्हें प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली तो ये सवाल उठने लगा कि क्या पूजा अभी तक पूरी तरह ठीक नहीं हुई हैं? मैच के बाद RCB के हेड कोच मलोलन रंगराजन ने इसको लेकर स्थिति साफ की.

कब तक बाहर रहेंगी पूजा वस्त्रकर?

मुंबई के खिलाफ आखिरी गेंद पर RCB की जबरदस्त जीत के बाद मीडिया से बात करते हुए रंगराजन ने बताया कि पूजा कम से कम 2 हफ्तों तक एक्शन से दूर रहेंगी. RCB के कोच ने बताया कि पहले पूजा कंधे की चोट के कारण CoE में थीं और वहां से 2 हफ्ते पहले उन्हें रिलीज होना था लेकिन उससे ठीक पहले उनकी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया.

रंगराजन ने कहा कि इसके चलते स्टार ऑलराउंडर को अब कम से कम 2 हफ्ते और CoE में रहना होगा और उनकी फिटनेस पर लगातार नजर रखी जा रही है. पूजा पिछले सीजन तक मुंबई इंडियंस का हिस्सा थीं लेकिन पिछले मेगा ऑक्शन में RCB ने उन्हें 85 लाख रुपये में खरीदा था.