पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोच संजय बांगर की बेटी अनाया बांगर इन दिनों सोशल मीडिया की चहेती बन चुकी हैं. जेंडर ट्रांसफॉर्मेशन के बाद अनाया न सिर्फ अपनी नई पहचान को आत्मविश्वास से जी रही हैं, बल्कि क्रिकेट के प्रति जुनून को भी दोबारा जगाने में जुटी हैं. कुछ दिनों पहले ही उन्होंने फैंस को सरप्राइज देते हुए क्रिकेट में कमबैक का ऐलान किया था, और अब उन्होंने मैदान पर कदम रखकर इसे साकार कर दिखाया है.
अनाया बांगर की क्रिकेट के मैदान पर वापसी
अनाया ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो पोस्ट किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का आधिकारिक क्रिकेट किट बैग थामे मैदान की ओर बढ़ती नजर आ रही हैं. वीडियो की शुरुआत में अनाया रनिंग करती दिखाई देती हैं, जिससे उनकी फिटनेस का अंदाजा लगता है. इसके बाद वह वॉर्म-अप एक्सरसाइज में व्यस्त हो जाती हैं, स्ट्रेचिंग करती हैं. फिर पैड्स पहनकर वह बल्लेबाजी की तैयारी करती हैं. यह सब देखकर साफ है कि क्रिकेट उनके खून में है और ट्रांसफॉर्मेशन के बावजूद उनका जज्बा बरकरार है.
यह पहला मौका है जब अनाया ने लड़की की पहचान में क्रिकेट मैदान पर उतरकर प्रैक्टिस की है. बता दें, पहले आर्यन बांगर के नाम से मशहूर अनाया ने मुंबई की अंडर-16 टीम के लिए क्रिकेट खेला है. उस दौरान उन्होंने यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान और मुशीर खान जैसे उभरते सितारों के साथ पिच शेयर की थी. उनकी बल्लेबाजी की झलकियां आज भी इंस्टाग्राम पर देखी जा सकती हैं, जहां वह समय-समय पर पुराने और नए वीडियो शेयर करती रहती हैं.
View this post on Instagram
अनाया बांगर ने करवाई कई सर्जरी
बता दें, अनाया बांगर ने यूके में हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी और जेंडर-अफर्मिंग सर्जरी के जरिए अपना जेंडर बदला था. इसके बाद उन्होंने इसी साल जुलाई में ब्रेस्ट ऑग्मेंटेशन और ट्रेकियल शेव सर्जरी भी करवाई थी. बता दें, ट्रेकियल शेव सर्जरी गले की हड्डी को नरम करने के लिए की जाती है, और ब्रेस्ट ऑग्मेंटेशन ने उनकी शारीरिक बदलाव की प्रक्रिया को और आगे बढ़ाया है. यह कदम उनके जेंडर चेंज के सफर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. हाल ही में वह राइज एंड फॉल नाम के रिएलटी शो में भी नजर आईं थीं, जहां उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी थीं.