RCB के साथ IPL की ये फ्रेंचाइजी भी बिकने की तैयारी में! बड़े बिजनेसमैन का चौंकाने वाला खुलासा

आईपीएल का नए सीजन को लेकर अभी से कुछ न कुछ हलचल होने लगी है. प्लेयर रिटेंशन हो चुके हैं और ऑक्शन अगले कुछ दिनों में हो जाएगा. मगर बड़ी चर्चा IPL की मौजूदा चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बिकने को लेकर हो रही है. RCB को चलाने वाली कंपनी ने इस फ्रेंचाइजी को बेचने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और खरीदार ढूंढ़ रही है. मगर अब बेंगलुरु के बाद एक और टीम के बिकने का दावा किया जा रहा है. ये फ्रेंचाइजी है- राजस्थान रॉयल्स.

जी हां, आईपीएल की मौजूदा चैंपियन और लीग की सबसे पहली चैंपियन फ्रेंचाइजी के बिकने की खबरें आ रही हैं. जहां RCB के बिकने की जानकारी खुद इसकी मालिक डिएजियो ग्रुप ने दी है तो वहीं राजस्थान रॉयल्स को लेकर दावा देश के एक बड़े उद्योगपति ने किया है. सिएट (CEAT) टायर बनाने वाली कंपनी RPG ग्रुप के मालिक हर्ष गोयनका ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट में ये सनसनीखेज दावा कर हर किसी को हैरान कर दिया है.

(खबर अपडेट हो रही है)