Ravindra Jadeja: वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को ऑस्ट्रेलिया में चल रही वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं दी गई थी. इसके बाद इस खिलाड़ी ने बड़ा फैसला लिया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ अगले महीने होने वाली सीरीज से पहले वो एक दूसरी टीम की ओर से खेलते हुए नजर आ सकते हैं. 36 साल का ये खिलाड़ी राजकोट में मैदान में उतर सकता है.
रवींद्र जडेजा खेलेंगे रणजी ट्रॉफी
टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा रणजी ट्रॉफी में दो बार की चैंपियन सौराष्ट्र की ओर से खेलते हुए नजर आ सकते हैं. ये स्टार ऑलराउंडर 25 अक्टूबर से राजकोट में मध्य प्रदेश के खिलाफ शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी के दूसरे दौर के मुकाबले में सौराष्ट्र के लिए खेल सकता है. ईएसपीएनक्रिकइन्फो और क्रिकबज की रिपोर्टों के मुताबिक जडेजा को घरेलू मुकाबले के लिए टीम में शामिल किया गया है. ये मैच राजकोट की उसी पिच पर खेला जाएगा, जिस पर हाल ही में कर्नाटक के खिलाफ सौराष्ट्र के पहले मैच में स्पिनरों को काफी मदद मिली थी.
जडेजा की मौजूदगी जयदेव उनादकट की कप्तानी वाली सौराष्ट्र के लिए काफी फायदेमंद होगी, जिसने अपने पहले मैच में कर्नाटक पर पहली पारी में बढ़त हासिल की थी. उनके शामिल होने से उन्हें अपने पुराने स्पिन जोड़ीदार धर्मेंद्र सिंह जडेजा का साथ भी मिलेगा, जिन्होंने उस मैच में दस विकेट लिए थे.
वेस्टइंडीज के खिलाफ ठोका था शतक
36 साल का ये खिलाड़ी इस महीने की शुरुआत में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं. इस सीरीज में जडेजा ने शानदार शतक ठोका था, साथ ही 8 विकेट हासिल किए थे. इसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के उन्हें टीम में जगह नहीं दी गई. हालांकि जडेजा ने बताया कि टीम मैनेजमेंट ने उनके साथ इस मामले पर पहले ही चर्चा कर ली थी.
रवींद्र जडेजा मौजूदा भले ही वनडे टीम में शामिल नहीं हैं, लेकिन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनकी वापसी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की आगामी टेस्ट सीरीज की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है. सौराष्ट्र क्रिकेट संघ के एक अधिकारी ने क्रिकबज को बताया कि उनके अगले मैच में खेलने की उम्मीद है और इस बात की पुष्टि की कि इस अनुभवी खिलाड़ी ने खुद को चयन के लिए उपलब्ध रखा है.
जडेजा का प्रदर्शन
जडेजा ने आखिरी बार पिछले सीज़न में रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लिया था, जहां उन्होंने दो मैच खेले थे और 12 विकेट लिए थे. इसमें दिल्ली के खिलाफ सात विकेट भी शामिल थे. जडेजा ने 47 रणजी मैचों में 57.60 की औसत से 3,456 रन बनाए हैं और 21.25 की औसत से 208 विकेट लिए हैं.