Ravindra Jadeja Vice Captain: जिस उम्र में खत्म हो गया विराट का टेस्ट करियर, उसमें रवींद्र जडेजा कैसे उपकप्तान बन गए?

India vs West Indies: वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. टीम इंडिया ने पांच खिलाड़ियों को बाहर कर दिया वहीं बड़ी खबर ये है कि इस सीरीज के लिए नया उपकप्तान चुना गया है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा हैं. रवींद्र जडेजा को उपकप्तान बनाया जाना सच में हैरतअंगेज फैसला है क्योंकि इंग्लैंड सीरीज में ऋषभ पंत उपकप्तान थे और चोट के चलते वो वेस्टइंडीज सीरीज में सेलेक्ट नहीं हुए लेकिन इंग्लैंड में ही केएल राहुल पांचवें टेस्ट में उपकप्तान थे और अब उन्हें भारत की घरेलू सीरीज में ये जिम्मेदारी नहीं दी गई. सवाल ये है कि आखिर जिस उम्र में विराट कोहली का टेस्ट करियर खत्म हो गया, उस उम्र में जडेजा कैसे उपकप्तान बन गए?

जडेजा 36 की उम्र में कैसे बने उपकप्तान?

रवींद्र जडेजा की उम्र 36 साल हो गई है. इस उम्र में विराट कोहली का टेस्ट करियर खत्म हो गया लेकिन जडेजा उपकप्तान बन गए. आखिर ये सब कैसे हुआ? टीम इंडिया के सेलेक्टर्स ने जडेजा में ऐसा क्या देखा? रवींद्र जडेजा के इस प्रमोशन की असली वजह इंग्लैंड में उनका जबरदस्त प्रदर्शन माना जा रहा है. रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड में कमाल बैटिंग करते हुए 86 की औसत से 516 रन ठोके. उनके बल्ले से एक शतक और 5 अर्धशतक निकले. गेंदबाजी में भी उन्होंने 7 विकेट अपने नाम किए. अब भारत में तो उनका सिक्का चलता है. भारत की पिचों पर वो गेंद और बल्ले दोनों से ही मैच विनर हैं. जडेजा दुनिया के नंबर 1 टेस्ट ऑलराउंडर हैं. यही वजह है कि उनका प्रदर्शन और अनुभव को देखते हुए ये जिम्मेदारी जडेजा को सौंपी गई है.

पांच बड़े खिलाड़ी बाहर

जडेजा को तो प्रमोशन हुआ है लेकिन पांच ऐसे खिलाड़ी भी रहे जिन्हें टीम से बाहर कर दिया गया. करुण नायर, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, अभिमन्यु ईश्वरन और अंशुल कंबोज का टीम इंडिया से पत्ता कट गया. वहीं अक्षर पटेल, देवदत्त पडिक्कल की टीम में वापसी हुई है.

भारत की टेस्ट टीम: शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव और नारायण जगदीशन.