टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा IPL 2026 सीजन से पहले लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. इसकी वजह है उनका चेन्नई सुपर किंग्स से अलग होना. लंबे समय तक CSK का हिस्सा रहे जडेजा अब एक बार फिर अपनी सबसे पहली फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स (Photo: PTI)
राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच कई दिनों से संजू सैमसन और जडेजा के ट्रेड को लेकर चर्चा चल रही है और अब ये हकीकत में बदलने के करीब है. इसके साथ ही रवींद्र जडेजा का CSK में 12 साल लंबा सफर भी खत्म हो जाएगा. (Photo: PTI)
CSK के साथ इतना लंबा वक्त गुजारने वाले जडेजा ने इन 12 सालों में न सिर्फ टीम को 3 बार (2018, 2021 और 2023) में चैंपियन बनाने में मदद की और इस दौरान फ्रेंचाइजी में सबसे ज्यादा सैलरी वाले खिलाड़ी भी बने. (Photo: PTI)
जब 2012 में जडेजा की इस फ्रेंचाइजी में एंट्री हुई थी, तो उन्हें 9.2 करोड़ रुपये में खरीदा गया था. इसके बाद 2014 में उनकी सैलरी घटकर 5.5 करोड़ रुपये हुई थी. फिर 2018 में 7 करोड़ रुपये के साथ वो वापस लौटे थे, जबकि 2022 में उन्हें 16 करोड़ और 2025 में CSK ने 18 करोड़ रुपये की सबसे ऊंची सैलरी के साथ रिटेन किया था. (Photo: PTI)
कुल मिलाकर जडेजा ने 12 सीजन इस फ्रेंचाइजी में बिताए और इस दौरान वो अरबपति भी बन गए. जी हां, CSK में रहते हुए जडेजा ने इन 12 सीजन में कुल 123.4 करोड़ रुपये कमाए, जो इस फ्रेंचाइजी में एमएस धोनी (192.8 करोड़) के बाद सबसे ज्यादा हैं. (Photo: PTI)



