Rapido Driver Complaint: बेंगलुरु में रैपिडो ड्राइवर की शर्मनाक हरकत, पुलिस में शिकायत दर्ज | Bengaluru Rapido Auto Driver Accused Of Molestation Woman Files Complaint

Rapido Driver Complaint: बेंगलुरु में एक महिला ने रैपिडो ऑटो ड्राइवर पर छेड़खानी और गलत हरकत का आरोप लगाते हुए पुलिस में केस दर्ज कराया है। महिला का कहना है कि ड्राइवर ने घर लौटते समय उसके साथ बदसलूकी की और जबरदस्ती करने की कोशिश की।

Rapido Driver Complaint: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने रैपिडो ऑटो ड्राइवर पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए पुलिस में केस दर्ज कराया है। महिला का कहना है कि ड्राइवर ने घर जाते समय उसके साथ गलत हरकत की और जबरदस्ती करने की कोशिश की।

क्या है पूरा मामला? 

ये घटना 8 सितंबर की शाम करीब 4:30 बजे की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कुमारास्वामी लेआउट से घर जाने के लिए रैपिडो से ऑटो बुक किया था। रास्ते में ड्राइवर ने महिला से अजीबोगरीब बातें शुरू कर दीं। पीड़िता के अनुसार, ड्राइवर ने कहा,“आप किसी फिल्म की हिरोइन लग रही हो।” इसके बाद ड्राइवर ने महिला का माथा छूते हुए पूछा कि कहीं बुखार तो नहीं है। इतना ही नहीं उसने महिला के चेस्ट पर हाथ लगाने की भी कोशिश की। आरोपी ड्राइवर का नाम हनुमानथप्पा तलवार बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Assam ACS Officer Nupur Bora: असम की अधिकारी के घर से मिला 90 लाख कैश, जानें कौन हैं नूपुर बोरा?

आरोपी ड्राइवर को निलंबित कर ब्लैकलिस्ट

महिला को ड्राइवर का ये व्यवहार अजीब लगा तो उसने किसी तरह हिम्मत दिखाते हुए ड्राइवर को धक्का दिया और ऑटो से कूदकर अपनी जान बचाई। घर पहुंचने के बाद महिला ने अपनी मां को पूरी बात बताई, जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। मामले में रैपिडो कंपनी ने भी बयान जारी किया है। इसपर कंपनी ने एक्शन लेते हुए कहा, “हमने आरोपी ड्राइवर को निलंबित कर ब्लैकलिस्ट कर दिया है। जांच में पूरा सहयोग किया जा रहा है। हमारे यात्रियों की सुरक्षा और भरोसा सबसे अहम है, और इस तरह की घटनाओं को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

 

Leave a Comment