Ranji Trophy: देवदत्त पडिक्कल, करुण नायर शतक से चूके, 20 महीने से बाहर टीम इंडिया के खिलाड़ी ने ठोक दी सेंचुरी

Ranji Trophy 2025-26: रणजी ट्रॉफी के पहले दिन कुछ स्टार खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. इस दौरान महाराष्ट्र के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और कर्नाटक के देवदत्त पडिक्कल और करुण नायर शतक से चूक गए, जबकि पिछले 20 महीनों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे एक खिलाड़ी ने शानदार शतक ठोक दिया. इन खिलाड़ियों ने अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को मुश्किल से बाहर निकाला है. ये सभी खिलाड़ी अपने प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में वापसी की कोशिश में लगे हुए हैं.

देवदत्त पडिक्कल 8वें शतक से चूके

कनार्टक के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल सौराष्ट्र के खिलाफ शतक बनाने के चूक गए. वो 96 रन पर आउट हो गए, लेकिन इस दौरान उन्होंने करुण नायर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 146 रनों की साझेदारी करके टीम को मुश्किल से बाहर निकाला. पडिक्कल ने 141 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 96 रनों की पारी खेली. करुण नायर ने 126 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 73 रन बनाए.

पहले दिन का खेल खत्म होने तक कर्नाटक ने पहली पारी में 5 विकेट पर 295 रन बना लिए हैं. रविचंद्रन स्मरण 66 और श्रेयस गोपाल 38 रन बनाकर खेल रहे हैं. सौराष्ट्र की ओर से धर्मेंद्रसिंह जडेजा ने चार विकेट हासिल किए. वहीं दूसरे मुकाबले में आंध्र प्रदेश के बल्लेबाज ने शानदार शतकीय पारी खेली.

केएस भरत ने ठोका शतक

टीम इंडिया की ओर से 7 टेस्ट मैच खेल चुके आंध्र प्रदेश के बल्लेबाज केएस भरत ने यूपी के खिलाफ शानदार शतक बनाया. उन्होंने 244 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 142 रनों की पारी खेली. जिसकी मदद से आंध्र प्रदेश ने रणजी ट्रॉफी के पहले दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में 3 विकेट पर 289 रन बना लिए हैं. शेख रशीद 94 रन बनाकर नाबाद लौटे हैं.

यूपी की ओर से आकिब खान ने दो विकेट चटकाए. केएस भरत ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. इसके बाद उन्हें टीम में जगह नहीं मिली. केएस भरत ने 7 टेस्ट मैचों की 12 पारियों में 20.09 की औसत से 221 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 44 रन का रहा है.

केएस भरत ने बनाया ये खास रिकॉर्ड

घरेलू क्रिकेट में केएस भरत रणजी ट्रॉफी में तिहरा शतक लगाने वाले पहले विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. उन्होंने 2014-15 सीजन में गोवा के खिलाफ मुकाबले में 311 गेंदों में 308 रन की पारी खेली थी. भरत ने अब तक 106 मैच फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. इसकी 170 पारियों में 36.44 के औसत से 5828 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 11 शतक और 32 अर्धशतक बनाए हैं. केएस भरत ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में किया था.