रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन के दूसरे राउंड के मुकाबले खेले जा रहे हैं. जहां कर्नाटक और गोवा की टीमें आमने-सामने हैं. इस मुकाबले में 33 साल का एक खिलाड़ी यादगार पारी खेलने में कामयाब रहा. इस खिलाड़ी को कुछ महीने पहले ही टीम इंडिया में वापसी का मौका मिला था. लेकिन एक सीरीज के बाद ही टीम से बाहर भी कर दिया गया. हालांकि, इस खिलाड़ी ने अभी भी हार नहीं मानी है और एक शतकीय पारी खेलकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया.
टीम इंडिया से बाहर किए गए खिलाड़ी ने ठोका शतक
भारतीय टीम से बाहर किए गए बल्लेबाज करुण नायर एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. वह गोवा के खिलाफ खेले जा रहे इस मुकाबले में कर्नाटक के लिए एक अहम पारी खेलने में कामयाब रहे. उन्होंने एक अहम मौके पर शतकीय पारी खेली. कर्नाटक ने इस मुकाबले की पहली पारी में एक समय पर सिर्फ 65 रन बनाकर 4 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन करुण नायर ने अपनी टीम की दमदार वापसी करवाई. जिसके चलते कर्नाटक की टीम 300 रन का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही.
करुण नायर ने काफी संभलकर बल्लेबाजी की और एक ओर को संभाले रहा. वह खेल के पहले दिन 138 गेंदों पर 86 रन बनाकर नाबाद रहे, वहीं दूसरे दिन अपनी पारी को आगे बढ़ाते हुए 163 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया, जिसमें 8 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. वह यहीं नहीं रुके और दूसरे दिन के लंच तक 140 रन बनाकर नाबाद रहे. इस दौरान उन्होंने कुल 226 गेंदें खेलीं. करुण नायर के लिए ये पारी कई मायनों में खास है, क्योंकि उन्हें हाल ही में टीम इंडिया से बाहर किया गया है. वहीं, रणजी ट्रॉफी 2025-26 के पहले मुकाबले में भी उनके बल्ले से 73 रनों की एक पारी देखने को मिली थी.
इंग्लैंड दौरे पर रहे फ्लॉप
करुण नायर को इंग्लैंड दौरे पर खेली गई टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया था. वह कई सालों के बाद टीम में लौटे थे. लेकिन इस दौरे पर वह एक भी बड़ी पारी नहीं खेल सके. उन्होंने 8 पारियों में से सिर्फ 1 पारी में 50 रन का आंकड़ा पार किया, जिसके चलते हाल ही में भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए उन्हें टीम में नहीं चुना गया. फिलहाल उनके लिए टीम इंडिया के रास्ते बंद ही नजर आ रहे हैं.
