Ranji Trophy: कौन हैं प्रदोष रंजन पॉल? जिन्होंने रणजी ट्रॉफी में पहली बार ठोका दोहरा शतक

Pradosh Ranjan Paul in Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी के दूसरे दिन तमिलनाडु के 24 साल खिलाड़ी ने अपने करियर की सबसे बेहतरीन पारी खेली. नागालैंड के खिलाफ बाएं हाथ के बल्लेबाज प्रदोष रंजन पॉल ने शानदार दोहरा शतक ठोक दिया. उनकी इस शानदार पारी की मदद से मेजबान टीम ने इस मुकाबले में अपनी स्थित मजबूत कर ली है. प्रदोष पहली बार फर्स्ट क्लास करियर में दोहरा शतक ठोका है. इस दौरान उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए बड़ी साझेदारी करके टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया.

प्रदोष रंजन पॉल खेली बेहतरीन पारी

18 साल की एज में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू करने वाले प्रदोष रंजन पॉल ने रणजी ट्रॉफी में नागालैंड के खिलाफ 314 गेंदों में 23 चौकों की मदद से नाबाद 201 रनों की पारी खेली. ये उनके फर्स्ट क्लास करियर का पहला दोहरा शतक है. वो अब तक अपने करियर में 7 शतक लगा चुके हैं. इस दौरान उन्होंने फर्स्ट क्लास मैच में अपने 2000 रन भी पूरे कर लिए हैं.

नागालैंड के खिलाफ इस मुकाबले में प्रदोष ने पहले विमल कुमार (189 रन) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 307 रनों की साझेदारी की. इसके बाद तीसरे विकेट के लिए सी आंद्रे सिद्धार्थ (65 रन) के साथ मिलकर 124 रनों की पार्टनरशिप की. इस तरह तमिलनाडु ने अपनी पहली पारी 3 विकेट पर 512 रन बनाकर घोषित कर दी. प्रदोष के अलावा बाबा इंद्रजीत भी 42 गेंदों में 32 रन बनाकर नाबाद रहे.

साल 2019 में किया था डेब्यू

तमिलनाडु के बल्लेबाज प्रदोष रंजन पॉल ने साल 2019 में दिल्ली के खिलाफ फर्स्ट क्लास मैच में डेब्यू किया था. पहले ही मुकाबले में प्रदोष ने शानदार फिफ्टी ठोक दी थी. उन्होंने पहली पारी में 129 गेंदों में 12 चौके और 1 छक्का की मदद से 78 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में इस बल्लेबाज ने नाबाद 17 रन बनाए थे.

प्रदोष ने नागालैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले 28 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. इसकी 43 पारियों में उन्होंने 50.92 की औसत से 1935 रन बनाए थे. इसमें 6 शतक और 8 अर्धशतक शामिल हैं. 8 लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 20.16 की औसत से 121 रन बनाए हैं. दो टी20 मैचों में प्रदोष ने 9.50 की औैसत से 19 रन बनाए हैं.